लोकसभा चुनावः पांचवें चरण में देर रात तक चला मतदान, प्रथम श्रेणी में पास हुए मतदाता, महाराष्ट्र फिसड्डी
The live ink desk. पांचवें चरण के लिए 20 मई को सुबह से शुरू हुआ मतदान (Voting) देर रात तक चला। आठ राज्यों की 49 सीटों पर करवाए गए मतदान में देर रात तक कुल 60.09 फीसद (average voting) मतदाताओं ने वोट डाले। सबसे कम मतदान महाराष्ट्र में और सबसे अधिक मतदान पश्चिम बंगाल में हुआ है।
भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से देर रात जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक पांचवें चरण के लिए देर रात तक मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगी रही। मतदान की यह प्रक्रिया रात साढ़े 11 बजे तक चलेगी। भारत निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि रात लगभग 11.30 बजे तक कुल 60.09 फीसद वोटिंग (average voting) की सूचना मतदान केंद्रों के द्वारा दी गई थी। इसके बाद जैसे-जैसे पोलिंग पार्टियों की वापसी होगी, फील्ड अधिकारियों द्वारा अपडेट दिया जाता रहेगा।
रात 11.30 बजे तक मिले अपडेट के मुताबिक पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 74.65 फीसद (सात सीट) मत पड़े। जबकि बिहार में 54.85 प्रतिशथ (पांच सीट), जम्मू कश्मीर में 56.73 फीसद (एक सीट), झारखंड में 63.07 प्रतिशत (तीन सीट), लद्दाख में 69.62 फीसद (एक सीट), महाराष्ट्र में 54.29 फीसद (13 सीट), ओडिशा में 67.59 फीसद (पांच सीट) और उत्तर प्रदेश में कुल 57.79 फीसद (14 सीट) वोटिंग हुई।
निर्वाचन आयोग का कहना है कि यह आंकड़ा फील्ड अधिकारी द्वारा सिस्टम में की गई फीडिंग के अनुसार है। कुछ मतदान केंद्रों (पीएस) से डाटा प्राप्त करने में समय लगता है। इस वोटिंग परसेंटेज में बैलेट पेपर द्वारा किया गया मतदान शामिल नहीं किया गया है। प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए दर्ज किए गए वोटों का अंतिम वास्तविक लेखा-जोखा मतदान समाप्ति पर सभी मतदान एजेंटों के साथ फॉर्म 17-सी में साझा किया जाता है।