ताज़ा खबर

NHRC ने दो सप्ताह में मांगी रिपोर्ट, गर्ल्स कालेज के शौचालयों में छिपाया था कैमरा

The live ink desk. आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में एक गर्ल्स कॉलेज और कर्नाटक के बेंगलुरु में एक भोजनालय के शौचालयों में कैमरा (Camera in toilet) लगाकर वीडियो शूट करने का प्रकरण गंभीर होता जार हा है। बीते दो दिन से इस घटनाक्रम पर हो-हल्ला मचा हुआ है।

गर्ल्स कालेज (girls college) के प्रकरण में छात्र-छात्राओं का रोष चरम पर है। शौचालय में कैमरा, कैमरा लगाकर बनाया वीडियो, गर्ल्स कालेज, शौचालय, एनएचआरसी, Camera in toilet, video made by installing camera, girls college, toilet, NHRC

इस दोनों मामलों में एनएचआरसी (NHRC) ने स्वत: संज्ञान लेते हुए गंभीर चिंता व्यक्त कीहै, साथ ही आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर रिपोर्ट तलब की है।

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (NHRC) ने मीडिया रिपोर्टों के आधार पर स्वत: संज्ञान लिया है कि आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में एक इंजीनियरिंग कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल के शौचालय (Camera in toilet) में कैमरा लगाकर 300 से अधिक तस्वीरें और वीडियो बनाए गए।

यह घटना तब सामने आई थी, जब छात्राओं (girls college) ने शौचालय में कैमरा देखा और विरोध शुरू करते हुए चेतावनी दी। बताया जा रहा है कि बॉयज हॉस्टल के कुछ छात्रों ने यह वीडियो खरीदे थे, जिसके संबंध में पुलिस एक छात्र से पूछताछ कर रही है। इस महीने की शुरुआत में, कथित तौर पर बेंगलुरु के एक प्रसिद्ध भोजनालय के शौचालय (Camera in toilet) में एक छिपा हुआ कैमरा पाया गया था।

आयोग ने पाया है कि मीडिया रिपोर्टों की सामग्री, यदि सही है, तो यह मानव अधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा उठाती है। घटनाएं दर्शाती है कि संबंधित अधिकारी, महिलाओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने में सक्षम नहीं हैं, जो चिंतनीय है।

NHRC ने आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों को नोटिस जारी कर पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर की स्थिति सहित मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। अधिकारियों को दो सप्ताह की मोहलत दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button