ताज़ा खबरभारत

Reliance और Disney India के विलय को CCI की मंजूरी, 8.5 अरब डॉलर की है डील

The live ink desk. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance) के मीडिया एसेट्स और वाल्ट डिजनी कंपनी (Disney India) के विलय को मंजूरी दे दी है। इस विलय के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज का मीडिया साम्राज्य 70000 करोड़ रुपये से अधिक का हो जाएगा।

यह 8.5 अरब डॉलर की डील है। इस सौदे की घोषणा छह महीने पहले हुई थी, लेकिन यह एंटी ट्रस्ट नियामक की जांच के दायरे में आ गया था। इसके बाद इस सौदे से संबंधित पक्षों ने इसमें कई संशोधन किया। इस संशोधन के बाद ही इस सौदे को मंजूरी मिल पाई।

इस विलय के बाद नये वेंचर में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज की हिस्सेदारी ज्यादा होगी। विलय के पश्चात इस वेंचर का मुकाबला अमेजॉन, सोनी, नेटफ्लिक्स जैसी स्ट्रीमिंग कंपनियों से होगा। इस वेंचर को भारत के अधिकतर खेल आयोजनों के प्रसारण का अधिकार होगा, जिसमें क्रिकेट टूर्नामेंट भी शामिल होगा।

गौरतलब है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance) के मीडिया एसेट्स और वाल्ट डिजनी (Disney India) के बाकी बचे सौदे को आगामी छह महीने में पूरा कर लिया जाएगा। नये वेंचर की प्रमुख नीता अंबानी होंगी। इस विलय के बाद देश की सबसे बड़ी मीडिया और मनोरंजन कंपनी के निर्माण का रास्ता भी साफ हो गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button