ताज़ा खबर

गंगा-यमुना में बाढ़ः राहत-बचाव के कार्यों में बनाए रखें सतर्कता

जिलाधिकारी ने बाढ़ राहत शिविरों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा, लापरवाही अस्वीकार

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). गंगा-यमुना (Ganga-Yamuna) में आई बाढ़ से शहरी क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक मोहल्ले और तकरीबन 150 गांव प्रभावित हैं। यहां के लोग प्रभावित लोगों की दिनचर्या ठप पड़ गई है। बाढ़ के सैलाब से एक-एक दिन काटना मुश्किल हो रहा है। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने रविवार को शहरी क्षेत्र के विभिन्न बाढ़ राहत केंद्रों का जायजा लिया और कहा कि राहत-बचावके कार्यों में निरंतरता और सतर्कता बनाए रखें। किसी भी स्तर पर लापरवाही की गुंजाइश न छोड़ें।

जिलाधिकारी ने कैंटोनमेंट मैरिज हाल, सदर बाजार कैंट हाईस्कूल, ऐनी बेसेंट गर्ल्स इंटर कालेज, छोटा बघाड़ा बाढ़ राहत केंद्र, आईपीईएम इंटरनेशनल स्कूल एंड कालेज सहित अन्य बाढ़ राहत केंद्रों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बाढ़ राहत शिविरों में रह रहे लोगों से व्यवस्थाओ के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बाढ़ राहत शिविर प्रभारियों को बाढ़ राहत शिविरों में रह रहे लोगों के लिए समय से खाना, पीने योग्य पानी, चाय, नाश्ता, बच्चों के लिए दूध की पर्याप्त व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत दी।

यह भी पढ़ेंः प्रशासनिक टीम ने 75 लोगों को रेस्क्यू कर राहत शिविर पहुंचाया

रोजाना स्वास्थ्य परीक्षण करे स्वास्थ्य विभागः जिलाधिकारी ने नगर निगम को बाढ राहत शिविरो में साफ-सफाई, पानी के टैंकर की भी व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने स्वास्थ विभाग की टीम को प्रतिदिन बाढ़ राहत शिविरों में रह रहे लोगों का स्वास्थ परीक्षण करने के साथ ही साथ दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने बाढ़ राहत शिविरों में प्रतिदिन फागिंग कराने का निर्देश दिया है। कहा कि इसमें लापरवाही, उदासीनता पाए जाने पर संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः सबा बानो हत्याकांडः चोरी करने घुसा था पड़ोसी, जाग जाने पर रेत दिया गला

राहत केंद्रों से शिकायत नहीं मिलनी चाहिएः उन्होंने विद्युत विभाग को बाढ़ राहत शिविरों में विद्युत की समुचित आपूर्ति बनाए रखने के साथ-साथ प्रकाश के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। बाढ़ राहत शिविरों में पुलिस की भी तैनाती सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बाढ़ राहत शिविरों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से सुनिश्चित रहें, किसी भी प्रकार की शिकायत नही मिलनी चाहिए। इस अवसर पर एसपी सिटी एवं उप जिलाधिकारी सदर युवराज सिंह, अपर नगर आयुक्त अरविंद राय सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button