प्रयागराज (आलोक गुप्ता). यमुनानगर के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में चोरों ने एक मंदिर और एक मकान से लाखों रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह दोनों घटनाएं शुक्रवार रात की हैं। पहली घटना हिनौती चंदेल की है तो दूसरी नगर पंचायत शंकरगढ़ के महिला अस्पताल में स्थित हनुमान मंदिर की है।
जानकारी के मुताबिक नारीबारी क्षेत्र के हिनौती चंदेल के रहने वाले रामकुमार के मकान से बीती रात चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात, कीमती कपड़े व अन्य सामानों पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने इतनी सफाई से वारदात को अंजाम दिया कि किसी को भनक तक नहीं लग सकी। सुबह चोरी की जानकारी हुई तो सूचना पुलिस तक पहुंची।
रामकुमार ने बताया कि छानबीन के दौरान घर से कुछ दूर के फासले पर एक खेत में घर से चुराया गया बाक्स, कपड़ा व अन्य सामान पाया गया। चोरी की अगली घटना महिला अस्पताल शंकरगढ़ में स्थित मंदिर की है।
शंकरगढञ कस्बे के सदर बाजार में स्थित मंदिर के पुजारी ने बताया कि हनुमान मंदिर में देवताओं को पांच मुकुट पहनाया गया था, जिसे बीती रात चोरों ने पार कर दिया। चोरी की जानकारी शनिवार की सुबह तब हुई, जब वह नियमित रूप से पूजा करने पहुंचे। चोरी गए चांदी के मुकुट का वजन एक किलो बताया जा रहा है। जिस मंदिर में चोरी हुई है, वह मंदिर बीच बाजार में स्थित है। मंदिर में चोरी की सूचना पर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और मौका-मुआयना लिया।एसओ ओमप्रकाश ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।