अपहरण के बाद की गई हत्या का खुलासा, घटना में इस्तेमाल की गई बोलेरो बरामद
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). कोतवाली देहात क्षेत्र में 27 मई को हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। गिरफ्त में आए हत्यारोपियों ने बताया कि सभी ने एक साथ बैठकर शराब पी। इसी दौरान आपस में झगड़ा गया। तैश में आकर सभी ने बड़ेलाल की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में 29 मई को धारा 364 का केस दर्ज किया था। हत्या का खुलासा होन पर धारा 302 व 201 की बढ़ोत्तरी की गई।
गिरफ्तार में आए अभियुक्तों ने बताया कि 27 मई की देर शाम 8.00 बजे वह लोग अपहृत बड़ेलाल के साथ भुवालपुर डोमीपुर गांव के पास स्थित बाग में शराब पी रहे थे। इसी बीच बड़ेलाल से झगड़ा हो गया। बड़ेलाल ने गालियां दी और मारपीट करने लगा। इससे आक्रोशित चारों लोगों ने बड़ेलाल को मारापीटा और गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी।
अभियुक्त अनिल कुमार ने बताया कि हत्या के बाद वह अपने घर से बोलेरो (UP72-BH-4398) ले आया और उसी में बड़ेलाल का शव डालकर बकुलाही नदी के किनारे पूरे नियादर गांव के पास पुल के नीचे की गड्डा बनाकर बड़ेलाल का शव उसी में दफन कर दिया।
गिरफ्त में आए चारों अभियुक्त दुर्गेश शुक्ल पुत्र रामदुलार शुक्ल (मादूपुर, कोतवाली देहात), धर्मेंद्र कुमार पुत्र स्व. वंशीलाल (निवासी मादूपुर), प्रमोद कुमार उर्फ पप्पू हरिजन पुत्र स्व. मिश्रीलाल (सकरौली भाटन का पुरवा, कोतवाली देहात) और अनिल कुमार पुत्र स्व. मिश्रीलाल (सकरौली भाटन का पुरवा) का चालान भेज दिया गया है। इनकी गिरफतारी कोतवाली देहात क्षेत्र के पड़वासी मोड़ के पास से की गई थी।
गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ विनीत कुमार उपाध्याय, एसआई राकेश कुमार सिंह, कांस्टेबल राजेश खरवार, शोभा, विशाल कुमार आदि शामिल रहे।
One Comment