ताज़ा खबरपूर्वांचलराज्य

कहर ढा रही गर्मीः 48.2 डिग्री पहुंचा भदोही का तापमान, सुबह से ही बेहाल दिखे लोग

आग उगलती गर्मी और लू के थपेड़ों से सड़कों पर नजर आया सन्नाटा

भदोही (संजय सिंह). गर्मी इस साल रिकार्ड बना रही है। भीषण गर्मी का सामना कर रहे जनपदवासियों को यह याद नहीं आ रहा है कि इस तरह की तपन वाला मौसम हाल के सालों में कब बना था। मंगलवार व बुधवार को जिले का तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना था, जो बुधवार को 48.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।

बढ़ते तापमान और उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। गुरुवार को सुबह नौ बजे के बाद से ही गर्मी का रुख बेहद तल्ख हो गया। बचाव में राहगीरों ने छाता व पेड़ों की छांव का सहारा लेकर राहत महसूस की। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, सड़कों पर सन्नाटा पसरता रहा।

जनपद में गुरुवार को 48 डिग्री के ऊपर तापमान दर्ज किया गया। लू चलने के कारण लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। सड़कों और बाजारों में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार आगामी दिनों में जनपद में हीटवेव चलने का अनुमान है।

बीते कुछ दिनों से गर्मी का जो मौसम बना हुआ है, उसमें सुबह  होने के साथ ही सूरज की तपिश शुरू हो जाती है। बीता मंगलवार इस सीजन का पहला सबसे गर्म दिन रहा। इसके बाद यही स्थिति बुधवार को भी रही, जबकि गुरुवार को स्थिति और बिगड़ गई और गर्मी ने लोगों को झुलसा कर रख दिया।

बुधवार की तरह गुरुवार को भी लोग बाहर निकलने में कतराते नजर आए। इस वजह से बाजारों में चहल-पहल काफी कम रही और जिले की प्रमुख सड़कें, चौक-चौराहों पर सन्नाटा दिखा। बहुत जरूरत पड़ने पर बाहर निकलने वाले लोग सिर से पैर तक कपड़े से गुथे नजर आए। लस्सी, कोल्ड ड्रिंक्स, जूस आदि की दुकानों पर लोगों की खासी भीड़ देखने को मिली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button