काशी- तमिल संगममः आज प्रयागराज पहुंचेगा पर्यटकों का पहला जत्था
कार्यक्रम की तैयारियों के मद्देनजर जिलाधिकारी ने संगम पहुंचकर काशी-तमिल संगमम कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने रविवार को संगम क्षेत्र का भ्रमण कर काशी-तमिल संगमम कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। जनपद में आयोजित काशी-तमिल संगमम कार्यक्रम के तहत प्रथम ग्रुप का आगमन 21 नवंबर को पूर्वाह्न हो रहा है। टीम के सदस्य अपने भ्रमण कार्यक्रम के तहत संगम में स्नान एवं पूजन करेंगे। इसके बाद लेटे हनुमान (बंधवा हनुमानजी), आदि शंकर विमान मंडपम मंदिर, अक्षय वट का दर्शन करेंगे और बोटिंग सहित अन्य कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
इसके बाद टीम के सदस्यगण चंद्रशेखर आजाद पार्क, म्युजियम एवं स्वामी नारायण मंदिर भी जाएंगे। जिलाधिकारी ने काशी-तमिल संगमम कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है। जिलाधिकारी ने नगर निगम को साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर साइनेज, साउंड सिस्टम, पार्किंग, छिड़काव, सैंडआर्ट, सेल्फी प्वाइंट, पीने के पानी, मेडिकल टीम और एंबुलेंस, बोटिंग की व्यवस्था, जल पुलिस, गोताखोर सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के लिए कहा है।
यह भी पढ़ेंः चार सचिव सस्पेंड, चार एडीओ समेत छह का वेतन रुका
यह भी पढ़ेंः हेलमेट लगाएं और सीटबेल्ट बांधकर ही कार चलाएं
जिलाधिकारी ने सुरक्षा की समुचित व्यवस्था के लिए पुलिस कर्मिंयों के साथ ही महिला पुलिस कर्मिंयों की तैनाती भी करने के लिए कहा है। उन्होंने कार्यक्रम के लिए काशी-तमिल भाषा के जानकार लोगों को भी रखे जाने के लिए कहा है। कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती की गई है। इस अवसर पर सीडीओ शिपू गिरि, सिटी मजिस्ट्रेट सत्यप्रिय सिंह, जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया, पीडी एके मौर्य मौजूद रहे।