भदोही (संजय मिश्र). कोइरौना थाना क्षेत्र के धनतुलसी गांव में बुधवार को मड़हे में अचानक लगी आग से हजारों रुपये का नुकसान हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह तकरीबन 10:00 बजे के आस-पास दिन में अज्ञात कारणों से नचकऊ सिंह और राजनाथ सिंह के मड़हे में आग लग गई, जिसमें दो मड़हों में भूसा, दो मड़हों उपली और दो मड़हों में गाय की दो बछिया जलकर खाक हो गईं।
बताया जाता है कि पहले एक मड़हे में आग लगी, जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते, तब तक एक-एक कर आधा दर्जन मड़हे विकराल आग के चपेट में आ गए। ग्रामीणों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी सही रास्ता नहीं मिलने पर 35 मिनट भटकने के बाद मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सबकुछ जल चुका था।
विश्व बाल श्रम निषेध दिवसः ‘जनसहयोग से बाल श्रम पर अंकुश संभव’
भदोही. बुधवार को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर कार्यालय सहायक श्रम आयुक्त ज्ञानपुर में गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बाल कल्याण समिति के सदस्य पंकज मालवीय, संगीता खन्ना मौजूद रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक श्रमायुक्त कमलेश कुमार ने की।
मुख्य अतिथि ने कहा कि बाल श्रम की समस्या एक जटिल समस्या है। इस समस्या का निदान सबके सहयोग से ही किया जा सकता है। सहायक समायुक्त ने कहा, बगैर जागरूकता के इस पर रोक लगाना बहुत मुश्किल हो गया है। सभी को जागरूक होना पड़ेगा और माता-पिता की भूमिका मुख्य होगी। सभी बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का प्रयास किया जाना बहुत जरूरी है।
सचिव हरिलाल पाल ने बाल श्रम के रोकथाम पर जानकारी दी। बृजेश कुमार बनवासी (सदस्य, बंधुआ निगरानी समिति) द्वारा कहा कि सभी के प्रयास और सहयोग से ही बाल श्रम पर रोक पाया जा सकता है। कुछ स्थानीय युवा साथियों ने भी विचार रखे।
इस अवसर पर मनोज कुमार पाल, शुभम उपाध्याय प्रद्युम पाल, कृष्णा कनौजिया, नीरज यादव, दीपक मौर्य, वीरेंद्र प्रसाद यादव, सीमा पांडेय, वरिष्ठ सहायक रवींद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में निर्माण श्रमिक एवं अन्य क्षेत्रों से जुड़े लोग उपस्थित रहे। संचालन इंद्रजीत कुमार तिवारी ने किया।