भदोही (संजय सिंह)। गोपीगंज कोतवाली के लालानगर निवासी एक परिवार के लोग माता रानी का दर्शन करने विंध्याचल धाम गया हुआ था, जहां गंगा स्नान करते समय छह वर्षीय बालिका की डूबकर मौत हो गई।
घटना के बारे में बताया जाता है कि मंगलवार को लालानगर निवासी संजय पाल की पुत्री परिधि पाल (6) अपनी बड़ी मम्मी और अन्य परिजनों के साथ विंध्याचल दर्शन करने गई थी। जहां परिजन स्नान करने के लिए गंगा घाट पर गए थे। भाइयों के साथ स्नान कर रही परिधि गहरे पानी में चली गई। उसे बचाने के प्रयास में साथ में स्नान कर रहे भाई भी डूबने लगे, जिन्हें स्थानीय नाविकों द्वारा बचा लिया गया।
गहरे पानी में डूबी बालिका की तलाश में गोताखोर देर रात तक लगे रहे, लेकिन डूबी बालिका का कुछ पता नहीं चला। बुधवार को उसका शव गंगा में उतराया मिला। मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया। वहीं बालिका के मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। बताया जाता है की परिधि एलकेजी की छात्रा थी और बहुत चंचल थी। एक भाई और एक बहन में बड़ी थी।
इग्नू की परीक्षा में 11 छात्र रहे अनुपस्थित
भदोही. गोपीगंज दारुल उलूम हबीबिया रिजविया में चल रही इग्नू की परीक्षा में बुधवार को दोनों पाली की परीक्षा में 11 छात्र अनुपस्थित रहे।
बताते चलें कि दारुल उलूम हबीबिया रिजविया गोपीगंज में सात जून से कड़ी सुरक्षा के बीच इग्नू की परीक्षा चल रही है। बुधवार को बीए,एमए, बीएड, लाइब्रेरी साइंस, सर्टिफिकेट डिप्लोमा आदि कोर्स की परीक्षा हुई। यह जानकारी देते हुए समन्वक तबस्सुम बानो ने बताया प्रथम पाली की परीक्षा में कुल पंजीकृत 48 छात्रों में से 45 छात्र उपस्थित रहे, तीन छात्र अनुपस्थित हुए। द्वितीय पाली में पंजीकृत 178 छात्रों में 170 छात्र उपस्थित रहे, आठ छात्र अनुपस्थित रहे।