पूर्वांचल

Foundation day of Bhadohi: काशी की तरह खिलखिलाएगी कालीननगरीः गौरांग राठी

भदोही के 30वें स्थापना दिवस पर हुए विविध आयोजन, कलेक्ट्रेट सभागार में हुई विचार गोष्ठी

कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी ने भदोहीवासियों की मंगलकामना के लिए लगाई नवग्रह वाटिका

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). भदोही का 30वां स्थापना दिवस आज धूमधाम के साथ मनाया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में विचार गोष्ठी हुई। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों के साथ जिले के सर्वांगीण विकास के लिए शपथ ली। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में नवग्रह वाटिका की स्थापना की। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कहा, भदोही वाराणसी का हिस्सा रहा है।

इसका विकास भी काशी की तरह होना चाहिए। उत्तर प्रदेश सरकार व प्रशासन लोगों के साथ है। उनकी समस्यायों को हल करने के लिए सदैव तत्पर है। जिस तरह से भदोही में सभी मिलकर विकास के लिए आवाज उठा रहे हैं, यह बहुत ही सराहनीय है। जिले की स्थापना दिवस के माध्यम से समस्याओं को उठाना व उसे हल कराना समाज की जागरूकता का परिचायक है।

डेंगुरपुर-धनतुलसी घाटः पुल के लिए आरपार के मूड में कोनियावासी, एक महीने की मोहलत
अवैध प्लाटिंग पर चला PDA का बुलडोजर, जोन 06 में 13 बीघे पर किया गया था कब्जा

जिलाधिकारी ने कहा कि विकास और कानून व्यवस्था एक दूसरे के पूरक है। जनपद की कानून व्यवस्था काफी अच्छी है। उन्होंने कहा कि समाज और पुलिस एक दूसरे के सहयोगी बनकर इसे बहुत ही बेहतर कर सकते है। जिलाधिकारी ने कालीन नगरी की सामाजिक-आर्थिक व सांस्कृतिक आयामों पर विविधता पूर्ण प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हम सभी के सामूहिक प्रयास से जनपद विकास के नये क्षितिज को छुएगा।

 वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस से की हाथापाई, चार लोग पहुंचे हवालात
चार दिन बाद भी पुलिस ने नहीं लिखा मुकदमा, दुकान के सामने से चोरी हुई थी बाइक

जिलाधिकारी ने जनपद भदोही के 30वें स्थापना दिवस के अवसर पर शपथ दिलाई कि हम सभी जनपदवासी यह शपथ लेते हैं कि अपनी क्षमता के अनुसार जनपद के विकास में अपना पूरा योगदान देंगे। जनपद की गरिमामयी इतिहास को अक्षुण्य रखेंगे। जनपद के विकास में विशेष योगदान देने वाले पूर्वजों द्वारा प्रशस्त मार्ग का अनुसरण करेंगे। जनपद वासियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हमेशा संकल्पित रहेंगे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संतोष कुमार चक ने कहा कि समाज जब किसी बात को एकजुटता के साथ उठाता है, तो सरकार उस कार्य को करने में देर नहीं करती है। उन्होंने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न स्वास्थ्यपरक योजनाओं में जनपद वासियों के उत्तम स्वास्थ्य के प्रति कार्य किया जा रहा है। अंत में कलेक्ट्रेट परिसर में नवग्रह वाटिका के पौधे रोपे गए। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी नीरज कुमार आर्य, बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह, जिला अर्थ संख्याधिकारी संतोष कुमार मौजूद रहे। इसी क्रम में जिले में विभिन्न संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापारियों के द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button