थाना समाधान दिवसः 78 में 75 शिकायतें राजस्व विभाग की, आठ का त्वरित समाधान
एएसपी राजेश भारती की अगुवाई में थानों पर सुनी गईं शिकायतें, राजस्व कर्मी रहे मौजूद
भदोही. शिकायतों को त्वरित गति से निपटाए जाने के लिए कई स्तर पर शिकायतें सुनी जा रही हैं और उनका निस्तारण किया जा रहा है। थाना समाधान दिवस पर इसी तरह का एक प्लेटफार्म है। शासनकी मंशा के अनुरूप प्रत्येक शनिवार को होने वाले थाना समाधान दिवस के क्रम में आज शिकायतों को सुनवाई गई है। आज कुल 78 लोगों ने शिकायत की, जिसमें 75 मामले राजस्व विभाग से और सिर्फ तीन प्रकरण पुलिस विभाग से संबंधित रहे। हालांकि, मौके पर ही आठ मामलों का निस्तारण किया गया।
एएसपी राजेश भारती व प्रशासनिक टीम के साथ थाना भदोही पर शिकायतें सुनी गईं। इसी क्रम में सभी क्षेत्राधिकारियों ने राजस्वविभाग के संग शिकायतें सुनीं और उनका निस्तारण राजस्व कर्मियों की उपस्थिति में किया गया। जन सुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों आठ मामलों का निस्तारण मौके पर ही किया गया, शेष के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया।
Skill Development: PPGCL ने 200 युवाओं को बनाया हुनरमंद |
नगर को स्वच्छ बनाने में स्वच्छता कर्मियों का योगदान अतुलनीयः विनय चौरसिया |
जमीन संबंधी सभी मामलों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया गया, ताकि फरियादियों को भटकना न पड़े। इसके अलावा भूमि संबंधित थाना स्तर, आईजीआरएस या अन्य माध्यमों से प्राप्त प्रार्थनापत्रों को थाना समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित करने एवं दोनों पक्षों को सूचित करते हुए संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर प्रकरण का निस्तारण करते हुए रिपोर्ट आख्या दोनों पक्षों के समक्ष ही बनाने का निर्देश दिया गया।
आझ कुल 78 प्रार्थना पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए राजस्व विभाग के पांच व पुलिस विभाग के तीन मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
बेगम अख्तर पुरस्कारः 15 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं कलाकार |
Mahakumbh-2025 के विकास कार्य़ों की डेडलाइन तय, 11 महीने का समय बचा |