पुलिसिया निगरानी में निकला अंबेडकर जयंती का जुलूस
जुमे की नमाज होने की वजह से बरती गई विशेष सतर्कता
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). रमजान माह के जुमे की नमाज व अंबेडकर जयंती के दौरान निकाले जाने वाले जुलूस/शोभायात्रा को सकुशल संपन्न कराने को लेकर जनपद की पुलिस दिनभर मुस्तैद नजर आई। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पहले से ही व्यापक बंदोबस्त किए गए थे। सभी मस्जिदों और जुलूसों के साथ व मार्गों पर मजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई थी।
भदोही पुलिस व प्रशासन के लोग लगातार भ्रमणशील रहते हुए सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं से वार्तालाप की और शांति व सद्भाव बनाए रखने की अपील की। पुलिस की टीमों ने गांव-गांव भ्रमम कर जुलूस को संपन्न करवाया।
अंबेडकर जयंती पर बच्चों को शिक्षित करने के लिए चला महा अभियान |
नौ भाषाओं के ज्ञाता डॉ. भीमराव अंबेडकर और स्त्री सशक्तिकरण |
पिछड़ों को अगड़ा बनाने के लिए जीवन पर्यंत संघर्षरत रहे बाबा साहबः निर्मल सिंह |
जुमे के दिन अंबेडकर जयंती के जुलूस को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी गौरांग राठी, एसपी डा. अनिल कुमार के संयुक्त निर्देशन में जनपद की सभी मस्जिदों और जुलूसों के साथ मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में दिनभर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था रही।
मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस/पीएसी बल भ्रमण करते नजर आए। जुलूस में प्रतिबंधित हथियारों के प्रदर्शन पर नजर रखी गई। सोशल मीडिया सेल टीम द्वारा भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट व वीडियो बयान जारी करने, साजिश रचने व माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों पर लगातार पैनी नजर रखी गई। इस दौरान आमजन से भी अपील की गई कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की जरूरत नहीं है।