दलित बस्ती में लगा हैंडपंप, गूंजा ‘विनय चौरसिया जिंदाबाद’ का नारा
निकाय चुनाव को लेकर तेज हो रही दावेदारों की कवायद, घर-घर दे रहे दस्तक
भदोही (राजकुमार सरोज). विविधताओं से भरे इस देश में चुनाव भी एक उत्सव सरीखा होता है। अलग-अलग चुनावों में इसका अपना अलग ही आनंद होता है, लेकिन एक बात सभी चुनावों में कामन होती है और वह है प्रत्याशी और मतदाताओं के बीच रिश्ते की। चुनाव होने के पहले तक जो प्रत्याशी अपने क्षेत्र मतदाताओं के दिल में जगह बना लेता है, उसकी बल्ले-बल्ले हो जाती है।
कुछ इसी तरह की सूरत नगर निकाय चुनाव को लेकर दिख रही है। हालांकि अभी सरकार की तरफ से अंतिम रूप से आरक्षण सूची को ग्रीन सिग्नल देना बाकी है, फिर भी दावेदार अपने-अपने क्षेत्रों में जुट गए हैं और मतदाताओं से संपर्क साध रहे हैं। नगर पंचायत सुरियावां से भारतीय जनता पार्टी के प्रबल दावेदार विनय चौरसिया ने काफी पहले से मोर्चा संभाल लिया है।
वह पिछले कई दिनों से अनवरत क्षेत्र में सक्रिय हैं। बीते दिनों उन्होंने नगर क्षेत्र की दलित बस्ती के लोगों से मुलाकात की थी। इस दौरान दलित बस्ती में पेयजल की सुविधा नहीं होने पर उन्होंने तत्काल हैंडपंप की स्थापना का आश्वासन दिया। विनय चौरसिया के आश्वासन पर दलित बस्ती में हैंडपंप की स्थापना करवाई गई और आज उस हैंडपंप से पानी भी निकलने लगा। शनिवार को जब विनय चौरसिया फिर दलित बस्ती से गुजरे तो स्थानीय लोग खुशी से झूम उठे और मौके पर ‘विनय चौरसिया जिंदाबाद’ का नारा गूंजने लगा।
शनिवार को विनय चौरसिया के समर्थकों ने नगर क्षेत्र के अंबेडकरनगर समेत कई मोहल्लों का भ्रमण किया। घर-घर जाकर बड़े-बुजुर्गों से मुलाकात कर कुशलक्षेम जाना और आशीष भी मांगा। इस दौरान अशोक जलान, मनीष जायसवाल, रामजी, विनोद, बनारसी पासी, रऊफ हाशमी, जलालुद्दीन मंसूरी, रसीद हाशमी, शेर अली, मुहर्रम अली, जिलानी, सलमान, दिनेश, पवन, संजय, शिवबाबू गौतम, कड़ेदीन सरोज, बेंचू सरोज, सलामत अली, लालजी प्रजापति, सलिकराम गौतम, लल्लू गौतम, विशाल मौर्य, अमित, मझोली विश्वकर्मा, श्याम विश्वकर्मा, गुल्लन अंसारी, बबलू जायसवाल, कन्हैया, विजय, रहीश नाई, विनय कौशल, अरसद, कल्लन, इमरान आदि नगरवासी मौजूद रहे।