पूर्वांचल

सीतामढ़ी का ऐतिहासिक नवमी मेला आज, सज गईं दुकानें, उमड़ेगा जनसैलाब

 भदोही (संजय मिश्र).  महर्षि वाल्मीकि की तपोस्थली, जगतजननी माँ सीता की समाहित स्थली व लव-कुश की जन्मस्थली सीतामढ़ी में लवकुश जन्मोत्सव के अवसर पर चल रहे नौ दिवसीय रामायण मेले का मंगलवार को विशाल मेले के साथ समापन हो जाएगा। अवगत हो कि गत 19 जून को अखिल भारतीय राष्ट्रीय रामायण मेले का आगाज भव्य गंगा पूजन के साथ हुआ था। मंगलवार को अंतिम दिन भव्य व ऐतिहासिक मेले के दिन जनसैलाब उमड़ने की उम्मीद है। दूरदराज से आए दुकानदारों ने अपनी दुकानें जहां सजा दी है।

खिलौनों व महिलाओं के सौंदर्य प्रसाधन की वस्तु वाली दुकानों की मेले में अधिकता है। लोगों के मनोरंजन के लिए मेला क्षेत्र में सर्कस, झूले भी बड़ी मात्रा में लगे हैं। चाट, छोला, जलेबी, कुल्फी, मिठाई, पके आम सहित मनिहारी की दुकानों की भी मेले में बहुलता दिख रही है। परंपरा के अनुसार नवमी तिथि 27 जून को वृहद मेले का आयोजन होगा।

फ्लाईओवर से नीचे गिरा बुलेट सवार, कंक्रीट की सड़क पर गिरने से हुई मौत
ऊंचाहार से बंगाल ले जा रहे थे कछुओं की खेप, 48 कछुआ संग चार तस्कर गिरफ्तार

मेले में आने वाले लोग पूर्व परंपरा के अनुसार पहले गंगा स्नान करते हैं फिर सीता राम व हनुमानजी के मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं। तत्पश्चात दिन भर मेले में उपलब्ध व्यंजनों के साथ मनोरंजन के साधनों का आनंद उठाते हैं।

मेले को लेकर शासन प्रशासन ने तैयारियां कर ली हैं। सादी वर्दी में पुलिस तैनात की गई है। एंटी रोमियो पुलिस टीम भी निगरानी करेगी। मेले में दर्जनों स्थान पर जुआ होता है। लालच में भोले भाले ग्रामीण फंसकर अपनी जमा पूंजी लुटा देते हैं, ऐसी स्थिति न आए, इसके लिए भदोही पुलिस प्रशासन जुए की फड़ न लगने दे।

 25 हजार का इनामिया गैंगस्टर महाराष्ट्र के थाणे से गिरफ्तार
सोने का हार चुराकर बेचा, 22 हजार रुपये संग युवती गिरफ्तार

गंगा घाट पर जल पुलिस की तैनाती के साथ मेले में फायर ब्रिगेड व स्वास्थ्य टीम की मौजूदगी भी रहेगी। करीब ढ़ाई सौ की संख्या में पुलिस मुस्तैद रहेगी तो ट्रैफिक पुलिस व पीएसी बल भी सुरक्षा का जिम्मा संभालेगा। महर्षि वाल्मीकि गंगा घाट पर स्नान स्थल पर जिला पंचायत द्वारा बैरिकेडिंग की गई है। घाट पर महिलाओं के कपड़े बदलने के लिए अस्थायी घेरा (चेंजिंग रूम) बनाया गया है। उधर, अंतिम दिन भी मेला परिक्षेत्र में चल रही रामकथा में भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं पूर्व सांसद भदोही पं.गोरखनाथ पांडेय सहित हजारों भक्तों ने अमृत रसपान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button