महाविद्यालय परिवार ने निवर्तमान प्राचार्य को दी विदाई, कार्यकाल को किया याद
भदोही (विष्णु दुबे). केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय औराई के निवर्तमान प्राचार्य डा. वृजकिशोर त्रिपाठी को आज कालेज परिवार की तरफ भावभीनी विदाई दी गई। डा. वृजकिशोर त्रिपाठी का स्थानांतरण क्षेत्रीय उच्च अधिकारी वाराणसी के पद पर हुआ है।
विदाई के मौके पर महाविद्यालय परिवार ने सुखद जीवन की कामना करते हुए बिताए गए पलों को याद किया। डा. वृजकिशोर त्रिपाठी ने भी महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों के कार्यों की प्रशंसा की व धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हें इस क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों, अभिभावकों, छात्राओं एवं महाविद्यालय के परिवार ने जो सम्मान दिया, वह उन्हें आजीवन याद रहेगा।
साकार हो रहा सपना, भदोही में होगा एल्युमिनियम केबल और कंडक्टर का उत्पादन |
संचारी रोग नियंत्रण अभियानः लापरवाही पर 14 ग्राम पंचायत सचिवों का वेतन रुका |
डा. वृजकिशोर त्रिपाठी विगत् चार वर्ष से महाविद्यालय में प्राचार्य पद पर कार्यरत थे और महाविद्यालय की विभिन्न शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर गतिविधियों में महाविद्यालय उनके संरक्षकत्व में जनपद ही नहीं अपितु पूरे मंडल में अव्वल रहा। डा. वृजकिशोर त्रिपाठी के स्थानांतरण के पश्चात महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रोफेसर आकांक्षा त्रिपाठी ने उन्हें महाविद्यालय की तरफ से स्मृति चिह्न भेंट किया और शुभकामनाएं दी।
अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दो वारंटी समेत नौ अभियुक्त गिरफ्तार |
मुख्यमंत्री अभ्यदुय योजनाः 558 प्रतियोगियों को करवाई जा रही परीक्षाओं की तैयारी |