स्लोगन प्रतियोगिताः अफान मलिक को प्रथम और अनीशा पटेल को मिला दूसरा स्थान
भदोही. सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में बुधवार को स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संयोजक डा. भावना सिंह और सहसंयोजक पूनम द्विवेदी ने प्रतियोगिता संपन्न करवाई। इसके पहले प्राचार्य प्रो. शाहिद परवेज ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने का आह्वान किया और सदैव हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करने, नशे की हालत में वाहन न चलाने के लिए प्रेरित किया।
स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अफान मलिक बीएससी प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार अनीशा पटेल बीएससी थर्ड सेमेस्टर, मोहम्मद तकी अंसारी बीएससी पंचम सेमेस्टर एवं तृतीय पुरस्कार वंदन राय बीए पंचम सेमेस्टर ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में अविनाश जायसवाल, अमीना सिद्दीकी, जीनत परवीन, इशा वर्मा, सानिया, सुहानी मौर्य, रिंकी यादव, काजल यादव, शिवम पाल, अनु यादव, गौरव मौर्य, अनीशा पटेल, अर्चना, अंकित गुप्ता, सानिया मेराज खान आदि छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता को संपन्न करवाने में प्राध्यापक डा. आशुतोष श्रीवास्तव, डा. शिखा तिवारी एवं आशीष जायस ने भी अहम भूमिका निभाई।
खो-खो में भरतपुर और कबड्डी में गोलखरा की टीम अव्वल |
ऐतिहासिक रामलीला में टूटा धनुष, पुष्पवर्षा के बीच जनकदुलारी ने पहनाई वरमाला |
सुरियावां में लगा जागरुकता शिविर, एसओ ने कहा- बेटियां देश की शान
भदोही. नगर पंचायत सुरियावां के मलेपुर वार्ड में मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरुकता कैंप लगाया गया। एसओ विनोद दुबे ने मिशन शक्ति, नारी सुरक्षा व नारी सम्मान के साथ नारी स्वालंबन पर प्रकाश डाला और महिलाओं-बेटियों को जागरुक किया।
थानाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में विधिवत जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के बारे में बताया। एसओ ने कहा, राष्ट्रीय पोषण मिशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह जैसी तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन सिर्फ और सिर्फ महिलाओं-बेटियों के लिए ही किया जा रहा है।
कहा, बेटियां देश की शान हैं। उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखा जाए। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में उन्होंने लाभार्थियों को इसका लाभ लेने का आह्वान किया। इस दौरान सभासद कैलाश सरोज, कड़ेदीन सरोज, रंजीत, संजय खरवार समेत तमाम लोग मौजूद रहे।