पूर्वांचल

नगर पंचायत सुरियावाः नगर के सर्वांगीण विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी ने जन-जन से मांगा सहयोग

भदोही (राजकुमार सरोज). निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब प्रत्याशियों का जनंसपर्क अभियान शुरू हो गया है। मंगलवार को प्रथम दिन Nagar Panchayat Suriyava से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विनय चौरसिया (Vinay Chaurasia) ने अपने समर्थकों के साथ नगर पंचायत सुरियावां के विभिन्न मोहल्लों का भ्रमण कर लोगों से सहयोग की अपील की।

भाजपा प्रत्याशी विनय चौरसिया ने कहा कि नगर का सर्वांगीण विकास करना उनका लक्ष्य है। सड़क, बिजली, पानी, जलनिकासी, साफ-सफाई जैसी मूलभूत जरूरतों के साथ-साथ स्वास्थ्य और शिक्षा पर भी उनका विशेष फोकस रहेगा। विनय चौरसिया ने कहा कि यदि यहां की जनता ने मौका दिया तो नगर पंचायत सुरियावां को आदर्श नगर पंचायत की श्रेणी में खड़ा किया जाएगा।

नगर निगम के पार्षद प्रत्याशी से भी कम खर्च कर सकेंगे चेयरमैन की कुर्सी के दावेदार
नगर पंचायत सुरियावां में विनय चौरसिया के मुकाबले नंदलाल गुप्ता ने ठोंकी ताल
चौरी में क्लीनिक संचालक को रंजिशन मारी गई थी गोली, सिपाही समेत दो गिरफ्तार
 आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी का वादाः हाउस टैक्स हाफ और पानी का बिल होगा माफ
केशव मौर्य ने दिया जीत का मंत्रः कार्यकर्ताओं से कहा- भाजपा सर्व समाज की पार्टी

बताते चलें कि विनय चौरसिया नगर पंचायत सुरियावां के लिए कोई नया नाम नहीं है। कोरोना काल में भी कस्बावासियों ने विनय चौरसिया का मानवीय चेहरा देखा है। इसके बाद सर्दी, गर्मी व बरसात के दिनों में होने वाली समस्याओं के निदान के लिए विनय चौरसिया हर समय लोगों के लिए सुलभ रहते हैं।

मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ कस्बावासियों से मिलने निकले विनय चौरसिया ने कुंदीपुर, इंद्रानगर में जन-जन से मुलाकात की। इस दौरान जयशंकर हलवाई, पंजाबी हलवाई, पवन, बल्लर, महेंद्र जायसवाल, दिनेश,  अशोक  जलान, रमाकांत जायसवाल, मनोज साहू, संजय यादव, बृजेश सिंह, मूलचंद साहू, मनीष जायसवाल, रामजी भोजवाल, विनोद, बनारसी पासी, रऊफ हाशमी, जलालुद्दीन सिद्दीकी, रसीद हाशमी, शेर अली, मुहर्रम अली, जिलानी, सलमान, दिनेश, पवन, संजय, शिवबाबू गौतम, कड़ेदीन सरोज, बेंचू सरोज, सलामत अली, लालजी प्रजापति, शालिकराम गौतम, लल्लू गौतम, विशाल मौर्य, अमित, मझोली विश्वकर्मा, श्याम विश्वकर्मा, गुल्लन अंसारी, बबलू जायसवाल, कन्हैया, विजय, अवधेश रहीश नाई, विनय कौशल, अरसद, कल्लन इमरान आदि नगरवासी शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button