भदोही (संजय सिंह). शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगाने के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही नाबालिग को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है। यह मामला गोपीगंज थाना क्षेत्र का है।
गोपीगंज पुलिस ने बताया कि 19 सितंबर, 2024 को मिलीएक शिकायत के मुताबिक छात्रा स्कूल से वापस नहीं लौटी। प्राथमिक तथ्यों के आधार पर धारा-137(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया।
स्थानीय पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर नाबालिग अपहृता को मानेसर (हरियाणा) से सकुशल बरामद किया गया, साथ ही प्रकाश में आए अभियुक्त अंकित सिंह पुत्र भवानी सिंह (निवासी ग्राम जाटौली, थाना हिली, मंडी जनपद गुड़गांव, हरियाणा) को गिरफ्ता किया गया।
पहले से दर्ज एफाईआर में बीएनएस की धारा 87 की बढ़ोत्तरी की गई है। आरोपी का चालान भेज दिया गया है। आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।