रंग लाई खाकी की मुहिम, तमाम प्रयास के बाद जोड़ों में खटास हुई दूर
भदोही (संजय सिंह). छोटी-छोटी बातों को लेकर दांपत्य जीवन में आने वाली खटास को दूर करने में खाकी अहम भूमिका निभा रही है। जनपद के परिवार परामर्श केंद्र के द्वारा लगातार बिछड़े दंपतियों के बीच सुलह-समझौता करवाया जा रहा है।
इसी क्रम में शुक्रवार को परिवार परामर्श केंद्र (महिला थाना) पर सात जोड़ों ने फिर से एक दूजे का हाथ थामा। परामर्श केंद्र प्रभारी ने बताया कि घरेलू विवाद को लेकर सात मामलों की शिकायत आई थी, जिसमें पत्नियों के द्वारा अपने पति के खिलाफ शिकायत की गई थी।
मामले को संज्ञान में लेते हुए दोनों पक्षों को जरिए नोटिस महिला थाना/परिवार परामर्श केंद्र ज्ञानपुर पर बुलाया गया। जहां पर सभी की अलग-अलग काउंसिलिंग की गई। काफी प्रयास के बाद सभी जोड़ों को समझा पाने में सफलता मिल पाई।
प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्ष आपसी सहमति एवं बिना किसी दबाव के गलतियों को स्वीकार कर रहे हैं और नये सिरे से पुनः पति-पत्नी की तरह एक दूसरे का सम्मान करते हुए रहने को तैयार हैं। इसके बाद थाने से ही सातों जोड़ों की विदाई कराई गई।
One Comment