मतदाताओं को जागरुक करने के लिए बनाई गई कमेटी, नौ मई को बंद हो जाएंगे मयखाने
भदोही. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में मतदाताओं को जागरुक (voter awareness) के उद्देश्य से जिलास्तरीय मतदाता जागरुकता कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी की अध्यक्षता सीडीओ यशवंत कुमार सिंह के पास रहेगी।
मतदाताओं को जागरुक करने के लिए बनाई गई इस कमेटी में जिला विकास अधिकारी (नोडल ऑफीसर), समस्त उपजिलाधिकारी (सदस्य), जिला पंचायत राज अधिकारी (सदस्य), जिला विद्यालय निरीक्षक (सदस्य), समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/ नगर पंचायत (सदस्य), जिला सूचना अधिकारी (सदस्य) के साथ जिला कार्यक्रम अधिकारी (सदस्य) भी कमेटी में नामित किए गए हैंl
सीडीओ ने बताया कि नोडल ऑफीसर- स्वीप एवं समस्त नामित सदस्य जिले में मतदाता जागरूकता (voter awareness) अभियान चलाकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करेंगे।
नौ मई की शाम छह बजे बंद हो जाएंगे मयखाने
भदोही. निकाय चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव सकुशल संपन्न करवाने के लिए मतदान शुरू होने से 37 घंटा पहले जिले की सभी शराब की दुकानें बंद कर दी जाएंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 11 मई को मतदान समाप्त होने के बाद रात्रि 12 बजे तक आबकारी से संबंधित सभी दुकानें बंद रहेंगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि जनपद में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवानेके उद्देश्य से नौ मई की शाम 6:00 बजे से 11 मई, 2023 को मतदान समाप्ति होने तक दुकानें बंद रहेंगी। इसी तरह मतगणना शुरू होने के एक दिन पहले 12 मई की शाम छह बजे से 13 मई को रात्रि 12 बजे तक आबकारी विभाग की सभी दुकानें (देशी मदिरा, बीयर, भांग, ताड़ी आदि की फुटकर दुकानें) बंद रखी जाएंगी।