पूर्वांचल

पुरानी ईंट, सरिया से खड़ा कर दिया नाट्य मंच, सालभर में पूरा नहीं हो सका कार्य

भदोही (जितेंद्र पांडेय). तुलसीकला गांव में नाट्य मंच के निर्माण में धांधली का आरोप लगाया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुरानी निर्माण सामग्री (ईंट, सरिया, पटिया, गर्डर) सामान से निर्माण किया जा रहा है, जो पिछले साल दिसंबर महीने में शुरू हुआ था अब तक पूरा नहीं हो पाया।

तुलसीकला गांव जनपद के कोनिया क्षेत्र में स्थित है, जहां सरकारी धन से नाट्य मंच का निर्माण कराया जा रहा है। शारदीय नवरात्रि के दिनों में तुलसीकला गांव में रामलीला का मंचन करने के लिए इसका निर्माण करवाया जा रहा है। यहां पर रामलीला का मंचन पिछले 125 वर्ष से अनवरत किया जा रहा है। उक्त नाटक मंच का निर्माण पिछले वर्ष  दिसंबर माह से शुरू हुआ था, जो कि सितंबर, 2023 तक भी पूरा नहीं हो पाया है।

ग्रामीणों का कहना है कि उक्त नाट्य मंच के निर्माण में ठेकेदार के द्वारा बहुत बड़ा भ्रष्टाचार किया गया है। खुलेआम धांधली की गई है, जिसका नमूना पुरानी ईंटों से लेकर पुरानी खिड़कियों, पुरानी सरिया, पुराने गर्डर, पुरानी पटिया का प्रयोग किया जा रहा है। चूंकि, अब शारदीय नवरात्रि में महज 15 दिन अवशेष रह गए हैं, इस वजह से ग्रामीण मुखर हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि रामलीला में मात्र 15 दिनों का समय शेष बचा है और ठेकेदार के द्वारा दोयम दर्जे का कार्य किया जा रहा है।

अमृता सिंह को महिला थाने की कमान, गीता राय भेजी गईं कोइरौना
शंकरगढ़ पहुंच नंदी ने साझा किया दुख-दर्द, एक लाख रुपये की दी आर्थिक मदद

आरोपित है कि ठेकेदार के द्वारा घटिया किस्म की बालू का प्रयोग किया जा रहा है। सीमेंट भी मानक के अनुरूप नहीं मिलाई जा रही। निर्धारित सरिया कि जगह पतली सरिया लगाई गई। पिलर की संख्या भी मानक के विपरीत है।

बैठक कर ग्रामीणों ने दिया अल्टीमेटमः इसके साथ ही कमरे के निर्माण में मानक की अनदेखी की गई है। शौचालय आदि के निर्माण की चर्चा ही नहीं है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने सार्वजनिक खुली बैठक बुलाकर उक्त नाट्य मंच के निर्माण में हो रही धांधली को लेकर हल्ला बोला। आक्रोश जताते हुए ग्रामीणों ने तय किया की एक-दो दिन के अंदर यदि संबंधित ठेकेदार के ऊपर कार्यवाही नहीं होती है तो जिलाधिकारी से मिलकर इसके संबंध में ज्ञापन सौंपा जाएगा।

बता दें कि 125 वर्ष पुराना रामलीला के लिए नाट्य मंच का निर्माण हो रहा है, जिसमें समस्त ग्रामीणों की आस्था और विश्वास जुड़ा हुआ है, जिले की प्राचीनतम रामलीला के साथ जनता की आशा और विश्वास के साथ ठेकेदार के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। ग्रामीणों की बैठक में ग्राम प्रधान दिनेश पांडेय, राकेश पांडेय, पूर्व प्रधान राम लोटन पांडेय, अभय शंकर पांडेय पूर्व प्रधान, भोलानाथ शुक्ल प्रधान, हेमंत बीडीसी, सुधु, रामनारायण, वेद, ओम पांडेय, छोटेलाल पांडेय, गुड्डू नेता, अनुराग, मुखिया मिश्र, रमाकांत पांडेय व्यास, राजपति पांडेय, आलोक, ज्योति आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button