भदोही में लगी भाजपा की हैट्रिकः डा. विनोद बिंद ने 44334 के अंतर से जीता चुनाव
दूसरे नंबर पर रहे टीएमसी प्रत्याशी ललितेशपति त्रिपाठी को मिले 413708 मत, 2014 में भाजपा के वीरेंद्र सिंह मस्त और 2019 में रमेशचंद्र बिंद को मिली थी जीत
भदोही (संजय सिंह). भदोही लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डा. विनोद बिंद ने चुनाव जीत लिया है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी टीएमसी प्रत्याशी ललितेशपति त्रिपाठी को 44334 मतों के भारी अंतर से हराया। इस जीत के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने भदोही लोकसभा सीट से जीत की हैट्रिक भी लगा ली है।
मतगणना समाप्त होने के पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह ने भाजपा प्रत्याशी डा. विनोद बिंद को जीत का प्रमाणपत्र सौंपा। डा.विनोद बिंद के जीतने पर विधायक विपुल दुबे, विधायक दीनानाथ भाष्कर, पूर्व विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्र, जिला पंचायत सदस्य अखिलेश प्रताप सिंह, मनीष पांडेय, रत्नेश्वर त्रिपाठी समेत तमाम भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों ने जीत की बधाई दी है। 2014 के चुनाव में भाजपा के वीरेंद्र सिंह मस्त और 2019 के चुनाव में डा. रमेशचंद्र बिंद ने भाजपा के सिंबल पर भदोही लोकसभा का चुनाव जीता था।
भदोही लोकसभा सीट से कुल दस प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। इसमें भाजपा से डा. विनोद कुमार बिंद, बसपा से हरिशंकर चौहान उर्फ दादा, टीएमसी (इंडी गठबंधन) से ललितेशपति त्रिपाठी के अलावा कृष्ण देव, प्रेमचंद्र बिंद, राजनारायण पटेल, रामप्रकाश मिश्र, सुशील, धीरेंद्र कुमार तिवारी, डा. श्यामधर तिवारी किस्मत आजमा रहे थे।
चार जून को सरपतहा मुख्यालय पर सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना का कार्य शुरू किया गया। शुरुआत से ही भाजपा और टीएमसी प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। जबकि बसपा तीसरे स्थान पर बनी रही। जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ती गई, भाजपा प्रत्याशी का वोट शेयर बढ़ता रहा और दूसरे नंबर पर चल रहे ललितेशपति त्रिपाठी की मार्जिन कम होती गई।
कुल 33 राउंड की मतगणना के बाद फाइनल मतगणना सामने आई, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डा. विनोद कुमार बिंद 458042 मत मिले, जबकि दूसरे स्थान पर रहे ललितेशपति त्रिपाठी 413708 मत प्राप्त हुआ। इस तरह 44334 मतों के भारी अंतर से भाजपा प्रत्याशी ने चुनाव जीत लिया।
बसपा प्रत्याशी को मिले 1.54 लाख मत
तीसरे स्थान पर चल रहे बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी हरिशंकर चौहान उर्फ दादा ने भी दमदारी के साथ चुनाव लड़ा और उन्हे 154207 मत प्राप्त हुआ। चौथे स्थान पर प्रेमचंद्र बिंद को 13638 मत और पांचवें स्थान पर राजनारायण बिंद को 6190 मत प्राप्त हुआ। बसपा को बीते दो चुनावों में भी यहां से भारी मत मिलते रहे हैं। 2019 के चुनाव की बात करें तो बसपा प्रत्याशी रंगनाथ मिश्र ने कुल 466414 मत प्राप्त किया था। जबकि 2014 के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी व पूर्व मंत्री राकेशधर त्रिपाठी ने 245554 मत प्राप्त किया था। इन दोनों चुनावों में जीत भले ही भाजपा को मिली रही हो, पर बहुजन समाज पार्टी ने कांटे की टक्कर दी थी।
11210 मतदाताओं ने दबाई नोटा की बटन
भदोही लोकसभा चुनाव में सिर्फ चार प्रत्याशी ऐसे रहे, जिन्हे पांच डिजिट में मत प्राप्त हुआ। जबकि आधा दर्जन प्रत्याशियों को हजार में ही सिमट कर रह गए। हजार के अंदर सिमटने वाले प्रत्याशियों से अधिक वोट नोटा पर गया है। नोटा पर 11210 मतदाताओं ने सहमति जताई है। नोटा का मतलब चुनाव लड़ने वाले कोई भी प्रत्याशी उन्हे पसंद नहीं हैं। भदोही से किस्मत आजमाने वालों में कृष्ण देव को 4582 मत, रामप्रकाश मिश्र, 5261 मत, सुशील को 5249 मत, धीरेंद्र कुमार तिवारी 2941 मत और डा. श्यामधर तिवारी 4835 मत मिले हैं।