काशी के कोतवाल काल भैरव का आशीर्वाद लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने किया नामांकन
नामांकन के बाद पीएम ने एक्स पर कहा- तीसरी बार नामांकन कर बेहद उत्साहित हूं
वाराणसी (the live ink desk). मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन से पहले पीएम ने काशी के कोतवाल काल भैरव के मंदिर में पूजा अर्चना की। नामांकन स्थल तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सहयोगी दलों के प्रमुखों के साथ पहुंचे।
बताते चलें कि वाराणसी से तीसरी बार पर्चा भरने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को ही वाराणसी पहुंच गए थे। सोमवार की देर शाम पीएम ने काशी में रोड शो किया और बाद में काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर महादेव की आराधना की।
प्रधानमंत्री के नामांकन में कुल चार प्रस्तावक हैं। इसमें एक पुजारी, दो ओबीसी और एक दलित समुदाय से हैं। पहला नाम आचार्य गणेश्वर शास्त्री का है, जो पुजारी हैं। जबकि ओबीसी समुदाय से बैजनाथ पटेल और लालचंद कुशवाहा के अलावा दलित समुदाय से संजय सोनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक बने हैं।
मंगलवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दशाश्वमेध घाट पहुंचे। यहां उन्होंने पतितपावनी मां गंगा की विधिवत आराधना की। दशाश्वमेध घाट पर पूजन-अर्चन के बाद पीएम काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव के मंदिर पहुंचे और पूजा के बाद नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट रवाना हुए। नामांकन स्थल तक पहुंचने के लिए पीएम मोदी पैदल चले।
पीएम के नामांकन के लिए एनडीए शासित राज्यों के 11 मुख्यमंत्री और मोदी कैबिनेट के 18 मंत्री इस समय वाराणसी पहुंचे हुए हैं। गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, चंद्रबाबू नायडू, सहयोगी दलों में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, चिराग पासवान, जयंत चौधरी, राजभर समेत तमाम अन्य नेता शामिल रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्चा दाखिल करने के पश्चात एक्स पर ट्वीट कर काशीवासियों का आभार व्यक्त किया। नरेंद्र मोदी ने लिखा- “काशी के मेरे परिवारीजनों का हृदय से आभार। वाराणसी से लगातार तीसरी बार नामांकन कर बेहद उत्साहित हूं। बीते 10 वर्षों में आप सबसे जो अद्भुत स्नेह और आशीर्वाद मिला है, उसने मुझे निरंतर सेवाभाव और पूरे संकल्प के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया है। आपके भरपूर समर्थन और सहभागिता से मैं अपने तीसरे टर्म में भी नई ऊर्जा-शक्ति के साथ यहां के चौतरफा विकास और जनता-जनार्दन के कल्याण में जुटा रहूंगा”।
One Comment