पूर्वांचल
भव्या शुक्ला ने पास की चार्टर्ड एकाउंटेंट की परीक्षा
भदोही (संजय सिंह). बुधवार को घोषित चार्टर्ड एकाउंटेंट ( ICAI Result) के परीक्षा परिणाम में भदोही के मेधावियों ने सफलता अर्जित की है। चार्टर्ड एकाउंटेंट रामकृष्ण शुक्ल की पुत्री भव्या शुक्ला की सफलता पर पूरा परिवार गदगद है। रामकृष्ण शुक्ल जनपद के हरियांव के रहने वाले हैं।
हरियांव निवासी देवताप्रसाद शुक्ल की पोती भव्या शुक्ला की प्रारंभिक शिक्षा ज्ञानदेवी बालिका इंटरमीडिएट कालेज भदोही से हुई। जबकि काशी नरेश राजकीय महाविद्यालय ज्ञानपुर से स्नातक की डिग्री प्राप्त की। भव्या ने अपने सीए पिता रामकृष्ण शुक्ल से प्रेरणा लेते हुए CA (Chartered Accountant) को करियर के रूप में चुना। भव्या की बड़ी बहन जया शुक्ला बीसीए हैं भाई सत्यम शुक्ल भी सीए की पढ़ाई कर रहा है।
इंजीनियर की पत्नी आस्था बनीं चार्टर्ड एकाउंटेंट |
जौनपुर में सामूहिक हत्याकांडः पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर लगाई फांसी |
चीन और पाकिस्तान में मूसलाधार बरसात से हालात बेकाबू, हजारों हुए बेघर |