जिलाधिकारी ने विकास व निर्माण कार्यों की समीक्षा की, डीपीआरओ को रोड के बगल पड़ा कूड़ा हटवाने का निर्देश
भदोही (संजय सिंह). जिलाधिकारी विशाल सिंह ने कहा, सभी विभागों के अध्यक्ष अपने विकास व निर्माण कार्यों की समीक्षा स्वयं करें और शासन की मंशानुरूप कार्य करते हुए कार्यों में पारदर्शिता के साथ तेजी भी लाएं। सभी विभागों को राज्य स्तरीय रैंकिंग में टॉप फाइव पर पहुंचना है।
जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट सभागारमें विकास व निर्माण कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। कहा, सीएम डैशबोर्ड पर आधारित शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं को ध्यान में रखा जाए। इसमें शिथिलता कदापि न बरती जाए। विभागाध्यक्ष अपने विभाग के कार्यों की नियमित समीक्षा करते हुए प्रगति में सुधार लाएं।
जिलाधिकारी विशाल सिंह ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पंचायती राज विभाग, समाज कल्याण, प्रोबेशन विभाग की योजना, ग्राम विकास, मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, खाद्य एवं रसद, आधार प्रमाणीकरण और खाद्यान्य वितरण की प्रगति की जानकारी ली।
उन्होंने खराब सड़कों को सही कराने, रोस्टर के अनुसार विद्युत अपूर्ति, ग्रामों का ऊर्जीकरण, ट्रांसफार्मर का प्रतिस्थापन, खाद-बीज की उपलब्धता, पीएम आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी), बाल विकास एवं पुष्टाहार की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने गोपीगंज-ज्ञानपुर मार्ग पर थानीपुर रोड के बगल पड़े कूड़ा-करकट को हटाने, सरपतहा गांव में ओपन जिम बनाने के लिए डीपीआरओ को निर्देशित किया। जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिया कि पांच जुलाई तक सीतामढ़ी के पर्यटन निर्माण कार्यों को शुरू कराकर पूर्ण कराएं।
जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देश दिया कि जितने निर्माण कार्य पूर्ण हो गए हैं, उनकी सूची बनाकर उपलब्ध कराएं, ताकि उसका समय से उद्घाटन कराया जा सके। जन कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों से लाभांवित लाभार्थियों का सत्यापन भी कराया जाए, साथ ही आईजीआरएस, मुख्यमंत्री पोर्टल, जनता दर्शन एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का भी ससमय निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
निर्देशित किया कि सभी विभाग अपनी रैंकिंग में सुधार लाएं और अवशेष पैसे को खर्च कर कार्यों को पूरा करवाएं। पूरे हो चुके कार्यं को हैंडओवर किया जाए।
बैठक में सीएमओ संतोष कुमार चक, डीडीओ ज्ञानप्रकाश, बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी नीरज आर्य, डीआईओएस विकायल भारती, डीसी मनरेगा राजाराम, डीपीआरओ, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी जीतेंद्र, पर्यटन अधिकारी समेत सभी विभागों के अधिशासी अभियंता मौजूद रहे।
One Comment