भाजपा नेता ने कहा- ये वही पार्टी है, जो एयर स्ट्राइक का प्रमाण मांग रही थी और अब पीएफआई पर बैन का
प्रतापगढ़ (मनीष सिंह बिसेन). गृह मंत्रालय के द्वारा पीएफआई पर पांच साल का प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर प्रतिक्रियाओं का दौर चल रहा है। बहुत से दलों और नेताओं ने इसका स्वागत किया है। भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक ओमप्रकाश त्रिपाठी ने पीएफआई पर बैन का स्वागत किया है।
ओमप्रकाश त्रिपाठी ने कहा, रिपब्लिकन पार्टी के जार्ज बुश ने ओबामा लादेनको मारने का संकल्प लिया था। उसे पूरा किया डेमोक्रेटिक पार्टी के बराक ओबामा ने। कहा, हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के निवासी हैं। आज, जो कांग्रेस पार्टी पीएफआई पर बैन का प्रमाण मांग रही है, वह सर्जिकल और एयर स्ट्राइक के समय भी सेना के सबूत मांग रही थी।
यह भी पढ़ेंः Ashok Gehlot ने कहा- Rahul Gandhi महंगाई, बेरोजगारी और बढ़ती तानाशाही को लेकर चिंतित
ओमप्रकाश त्रिपाठी ने कहा आखिर देश की राजनीति लोकतंत्र और राष्ट्र के मुद्दे पर कब एक साथ खड़ी होगी। अतीत के पन्नों को पलटिए जब-जब देश को जरूरत पड़ी, भारतीय जनता पार्टी और जनसंघ सबसे पहले देश के साथ खड़ा हुआ। ओमप्रकाश त्रिपाठी ने राष्ट्रहित के मुद्दे पर सदैव एक रहने का आग्रह किया। कहा, इस तरह की सतही राजनीति एक बड़ी और सबसे पुरानी पार्टी को शोभा नहीं देती।