ताज़ा खबर

इन नगर पंचायतों में लगेगा मतदाता कैंप, बीएलओ से मिलकर जोड़वाएं नाम  

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ती नजर आ रही हैं। नगरीय निकाय के मतदाताओं के दो अक्टूबर को विशेष कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। दो अक्टूबर को इन शिविरों का आयोजन नगर पंचायत लालगोपालगंज, मऊआइमा, फूलपुर, हंडिया, सिरसा, भारतगंज, कोरांव और शंकरगढ़ में किया जाएगा, जहां पर बीएलओ से मिलकर नाम जोड़वाया, कटवाया और फिर संशोधित करवाया जा सकेगा।

परिसीमन से अप्रभावित नगरीय निकायों में बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन किया जाएगा। यह क्रम 20 अक्टूबर तक अनवरत चलेगा। एडीएम (फाइनेंस) जगदंबा सिंह ने बताया कि इस दौरान मतदाता सूची में नाम जोड़वाया या कटवाया जा सकेगा। बीएलओ के पास नाम में संशोधन केलिए भी फार्म उपलब्ध रहेगा।

यह भी पढ़ेंः संकट के समय मददगार साबित होगा map my india app

एडीएम ने बताया कि रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (नगरीय निकाय) को लालगोपालगंज, मऊआइमा, फूलपुर, हण्डिया, सिरसा, भारतगंज, कोरांव और शंकरगढ़ में दो अक्टूबर को कैंप लगवाने के लिए निर्देशित किया गया है। जो निर्धारित मतदेय स्थलों पर सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक उपलब्ध रहेंगे।

बीएलओ द्वारा भरे हुए फार्मों को एकत्र कर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (नगरीय निकाय) को प्रेषित किया जाएगा, ताकि मतदाता सूची को दुरुस्त किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button