अब 56 सीटों पर रण बाकीः 58 सीटों पर 58.82 फीसद मतदान, पश्चिम बंगाल सबसे आगे
The live ink desk. देश की 90 फीसद लोकसभा के चुनाव पूरे हो चुके हैं। 543 सीटों वाली संसद के लिए अब सिर्फ 56 सीटों पर चुनाव शेष रह गया है। इन सीटों पर अंतिम सातवें चरण में एक जून को वोट डाले जाएंगे, जबकि मतों की गिनती देशभर में एक साथ चार जून को की जाएगी।
छठवें चरण के लिए देश के छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर 25 मई को वोट डाले गए। इन 58 सीटों पर 58.82 फीसद वोटिंग हुई। भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक शनिवार की शाम छह बजे तक पड़े मतदान में सबसे ज्यादा मतदान पश्चिम बंगाल में 78.19 फीसद रहा।
इसके अलावा सबसे कम मतदान जम्मू-कश्मीर में 51.41 फीसद रहा। सात चरणों में हो रहेलोकसभा चुनाव में पांचवें चरण तक कुल 429 सीटों पर मतदान हो चुका था। छठवें चरण में 58 सीटों पर वोट डाले गए। अब एक जून को आखिरी 56 सीटों पर वोटिंग होगी।
2019 के आम चुनाव में इन्ही सीटों पर सबसे ज्यादा सफलता मौजूदा सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी ने प्राप्त की थी। इन सीटों में अकेले 40 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जीते थे। जबकि चार सीटों पर बहुजन समाज पार्टी, बीजेडी को चार, जदयू को तीन, टीएमसी को तीन, सपा, एलजेपी और आजसू को एक-एक सीट मिली थी। जबकि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का खाता भी नहीं खुला था।
One Comment