शास्त्री ब्रिज की रेलिंग से लटका मिला शव, नहीं हो पाई पहचान
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). नेशनल हाईवे पर स्थित शास्त्री ब्रिज ( Shastri Bridge) पर बुधवार को पूर्वाह्न एक शव रेलिंग के सहारे लटकता हुआ पाया (Dead body found) गया। गले में लगी नायलान की रस्सी पुल की रेलिंग से बंधी हुई थी। इसके अलावा पुल की पटरी पर एक बैग भी पड़ा मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर मुकामी पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। शव को चीरघर भेज दिया गया। मृतक की उम्र 40 वर्ष के आसपास बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को पूर्वाह्न किसी ने Shastri Bridge पर एक अज्ञात बैग और पानी की बोतल देखी। नजदीक जाकर देखने पर पता चला कि बैग वाले स्थान के बगल से ही एक रस्सी नीचे की तरफ लटक रही है। नीचे झांकने पर एक व्यक्ति रस्सी के सहारे लटकता नजर आया। तत्काल इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई।
हिंदू से अच्छा कोई दोस्त और भारत से अच्छा कोई देश नहीः शहनवाज हुसैन |
डायट के क्रीड़ांगन में योग शिविर का शुभारंभ, योग दिवस पर होगा समापन |
प्रयागराज से वाराणसी की तरफ जाने वाली लेन पर हुई इस घटना की सूचना पर दारागंज के साथ-साथ झूंसी पुलिस भी मौके पर पहुंचे और तत्काल व्यक्ति को नीचे से ऊपर खींचकर अस्पताल भेजा गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मौके से मिले बैग की छानबीन की गई, जिसमें दैनिक उपभोग की वस्तुओं के अलावा कोई भी ऐसा कागजात नहीं मिला, जिससे उसकी शिनाख्त के बारे में कुछ पता चल पाता।
फिलहाल, दारागंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया है। मामले की तहकीकात की जा रही है। शरीर पर जींस की पैंट और फुल आस्तीन की गुलाबी शर्ट मिली है। दाढ़ी पूरी तरह से सफेद हो चुकी है। पुलिस का कहना है कि शव को चीरघऱ भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा शव की पहचान कराने का भी प्रयास किया जा रहा है।
चटख धूप में खुद के साथ पशु-पक्षियों पर भी दया दिखाएं, हेल्पलाइन 1070 की मदद लें |
भोपाल गैस त्रासदी तो याद ही होगी, इसलिए इन बातों का विशेष रूप से रखें ध्यान |