ताज़ा खबर

श्रीकृष्ण जन्मोत्सवः बांके बिहारी मंदिर में दम घुटने से दो श्रद्धालुओं की मौत

मथुरा (the live ink desk). श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर बांके बिहारी मंदिर में आयोजित मंगला आरती के दौरान दो श्रद्धालुओं की दम घुटने से मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब भीड़ चरम पर थी और अंदर तिल रखने की भी जगह नहीं थी। इसी दौरान कुछ श्रद्धालुओं को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। और एक-दो श्रद्धालु गिर पड़े। जब तक मामला समझ में आता और राहत-बचाव कार्य शुरू हो पाता, दो श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी थी, जबकि कुछ अन्य को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

बताते चलें कि वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी का पर्व मनाने एवं मंगल आरती में शामिल होने के लिए शुक्रवार की रात मंदिर में एवं उसके आसपास श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी थी। भारी भीड़ एवं उमस के चलते मंदिर के निकास द्वार पर एक श्रद्धालु  बेहोश हो गया, जिसके कारण लोगों के आवागमन को रोकना पड़ा। बताया जाता है कि इस वजह से मंदिर परिसर में मौजूद लोगों को घुटन होने लगी। जब तक स्थिति सामान्य हो पाती और श्रद्धालुओं का प्रवेश और निकास चालू हो पाता, दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई एवं कुछ श्रद्धालुओं को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।

यह भी पढ़ेंः यूपी में अंग्रेजों की बनाई जेल नियमावली बदलीः मंगलसूत्र पहनने की छूट

मथुरा जिले के एसएसपी अभिषेक यादव ने पत्रकारों से बातचीत में इस हादसे की पुष्टि की है उन्होंने बताया कि कान्हा के जन्म उत्सव के बाद बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़ के चलते मंदिर परिसर में पैर रखने तक की जगह नहीं थी, जिसके कारण मंदिर परिसर में मौजूद लोगों का दम घुटने लगा और दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई एवं कुछ लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ा है।

यह भी पढ़ेंः गो तस्कर व सपा के क्षेत्र पंचायत प्रमुख की 3.75 करोड़ की सपंत्ति कुर्क

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button