ताज़ा खबर

Police encounter in Pratapgarh: 25 हजार का इनामिया, टॉपटेन हिस्ट्रीशीटर घायल

प्रतापगढ़ (मनीष सिंह बिसेन). जनपद के हथिगवां थाना क्षेत्र में शनिवार को रात हुई पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश घायल हो गया। जबकि मौके से एक बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब रहा। घायब बदमाश टॉपटेन का हिस्ट्रीशीटर है। उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मौके से पुलिस को 315 बोर का तमंचा, कारतूस और एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

पुलिस मुठभेड़ में धरे गए बदमाश राम सिंह यादव अंतरजनपदीय लुटेरा है। उसके खिलाफ प्रतापगढ़ और प्रयागराज में गैंगस्टर, लूट समेत कई गंभीर धाराओं वाले केस दर्ज हैं। यह मुठभेड़ हथिगवां थाना क्षेत्र के सुनियावां इलाके में हुई। राम सिंह उर्फ ननका यादव पुत्र कृष्णा यादव (निवासी कटरा बिहरिया, हथिगवां) का क्षेत्र में काफी खौफ था।

यह भी पढ़ेंः दंगामुक्त उत्तर प्रदेश में बढ़ रहा निवेश और रोजगार का अवसरः योगी आदित्यनाथ

जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात थानाध्यक्ष हथिगवां अपनी पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि 25 हजार का इनामिया गैंगस्टर राम सिंह यादव उर्फ नानका सुनियावां की तरफ मौजूद है। इस सूचना के बाद पुलिस टीम ने बछंदामऊ के आसपास घेराबंदी कर दी।

रात के दूसरे पहर तकरीबन एक बजे मोटरसाइकिल आती दिखी। जब बाइक नजदीक आई तो पुलिस टीम नेउसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन बाइक सवार भागने लगे। इस पर पुलिस ने पीछा कर लिया। पीछा किए जाने पर बाइक सवार  ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। इसके बाद पुलिस ने अपने बचाव में जवाबी कार्रवाई की।

यह भी देखेंः Pineapple from Manipur in Dubai Shopping Mall

पुलिस के द्वारा आत्मरक्षार्थ चलाई गई गोली राम सिंह यादव के बाएं पैर में जा लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद पीछाकर रही पुलिस मौके पर पहुंच गई और राम सिहं को हिरासत में ले लिया और उसे सीएचसी कुंडा पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को एसआरएन प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया। राम सिंह यादव को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एसआरएन ले जाया गया है।

25 हजार के इनामिया राम सिंह यादव उर्फ ननका पर पड़ोसी जनपद प्रयागराज के साथ-साथ प्रतापगढ़ के कई थानों में लूट, छिनैती, चोरी, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट डेढ़ दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं। हथिगवां थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि उक्त प्रकरण में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button