ताज़ा खबर

सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी फार्मेट से लिया संन्यास, इंटरनेशनल क्रिकेट को 2020 में कहा था अलविदा

नई दिल्ली (The live ink desk). भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। सुरेश रैना ने ट्वीट करके अपने संन्यास की जानकारी दी। उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले क्रिकेटर सुरेश रैना ने ट्वीटर पर लिखा, मेरे देश और यूपी राज्य का प्रतिनिधित्व करना मेरा सौभाग्य था। मेरी क्षमता पर भरोसा रखने और हमेशा मेरा साथ देने के लिए मैं बीसीसीआई, यूपी क्रिकेट एसोसिएशन, चेन्नई सुपर किंग्स, राजेश शुक्ला और मेरे सभी प्रशंसकों का शुक्रिया कहना चाहूंगा।

सुरेश रैना ने वर्ष 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन वह आईपीएल में खेल रहे थे। सुरेश रैना आईपीएल में आखिरी बार चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खेले थे, लेकिन बीते आईपीएल में उन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था। सुरेश रैना ने अपने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ 2005 में की थी। रैना ने जुलाई 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।

यह भी पढ़ेंः भारत हमारा सबसे करीबी और सच्चा साथीः शेख हसीना

सुरेश रैना ने 226 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5615 रन बनाए हैं। इसमें उनका एवरेज 35.3 रहा और स्ट्राइक रेट 93.5 है। वहीं रैना ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टेस्ट मैच की शुरुआत 2010 में की थी। सुरेश रैना ने 18 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान रैना ने 768 रन बनाए, जिसमें 26.5 का एवरेज रहा और 53.1 की स्ट्राइक रेट रही। रैना ने भारत के लिए 78 टी-20 मैच खेले, जिसमें 1605 रन बनाए। एवरेज 29.2 और स्ट्राइक रेट 134.9 का रहा। सुरेश रैना उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से आते हैं।

योगी आदित्यनाथ ने किया ट्वीटः सुरेश रैना के द्वारा क्रिकेट के सभी फार्मेट से संन्यास लेने की घोषणा करने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रैना के योगदान का बखान किया है। योगी ने अपने ट्वीट में लिखा- प्रिय सुरेश रैना, भले ही आज आपने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है, लेकिन मुझे लगता है कि अभी भी आपमें बहुत क्रिकेट बाकी है। अपने अद्भुत खेल कौशल से आपने भारतीय क्रिकेट को नवक्षितिज पर पहुंचाया। उत्तर प्रदेश पर आपको गर्व है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button