त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में होगी मतों की गिनती, CRPF और PAC की दो कंपनी तैनात
100 मीटर पहले ही पार्क कर दिए जाएंगे वाहन, सीसीटीवी से की जाएगी चप्पे-चप्पे की निगरानी
भदोही (संजय सिंह). मतगणना की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। चार जून को सुबह आठ बजे से मतों की गिनती कलेक्ट्रेट में विधानसभावार बनाए गए हाल में गिनती की जाएगी। सुरक्षा के लिए तीन स्तरीय घेरा बनाया गया है। इसके साथ ही सीआरपीएफ (CRPF) और पीएसी (PAC) की दो कंपनी तैनात की गई है। पार्किंग के लिए मतगणना स्थल से 100 मीटर पहले ही इंतजाम किए गए हैं। हर पल सीसीटीवी भी चालू रहेगा।
एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर में त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है, इसमें आउटर कार्डन, मिडिल कार्डन व इनर मोस्ट कार्डन तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है। तीनों लेयर में शिफ्टवार त केंद्रीय बल सहित पुलिसकर्मी मुस्तैद रहेंगे। बिना वैध पास के अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा। मतगणना परिसर में मोबाइल, कैलकुलेटर जैसे इलेक्ट्रानिक उपकरणप्रतिबंधित हैं।
यातायात व्यवस्था को भी टीमें तैनात
इसके अलावा मतगणना के दौरान सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के ले 11 एसएचओ, 15 इंस्पेक्टर, 95 सब इंस्पेक्टर, 458 आरक्षी, 74 महिला आरक्षियों के साथ 18 यातायात कर्मियों को लगाया गाय है। मतगणना ड्यूटी में कुल 900 पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों की तैनाती की गई है।
पार्किंग के लिए तीन स्थल बनाए गए
सभी के लिए अलग-अलग पार्किंग का इंतजाम किया गया है। मतगणना एजेंट व अन्य वाहनों की पार्किंग न्यायालय के पास सरपतहां मोड़ के साथ एसपी दफ्तर के सामने खाली स्थान पर की जाएगी। पुलिस कार्यालय के मैदान (कलेक्ट्रेट परिसर गेट नंबर-3 के अंदर) पर मतगणना कर्मिकों, ड्यूटी पर लगे पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और मीडिया कर्मी के वाहन पार्क होंगे। मुख्य द्वार से किसी भी वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा।
इन स्थानों पर वाहन किए जाएंगे डायवर्ट
इसके अलावा यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए रूट डायवर्जन भी किया गया है। लखनो व दुर्गागंज के तरफ से कलेक्ट्रेट की तरफ आने वाले वाहनों को जोरई की तरफ से हास्टल लाइन की तरफ डायवर्ट किया गया है। हास्टल चौराहे से जोरई होकर न्यायालय की तरफ से आने वाले वाहनों को ज्ञानपुर बाजार/दुर्गागंज या भदोही की तरफ और नंदापुर तिराहा पावर हाउस के पास आने वाले वाहनों को वेदपुर, सुरियावां, भदोही (मोढ) के तरफ डायवर्ट किया जाएगा।