भदोही (संजय सिंह). औराई थाना क्षेत्र के भैंसटा गांव में स्थित एक नाले में लड़की का शव पाया गया है। रविवार की शाम को पांच बजे स्थानीय लोगों द्वारा शव देखे जाने की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। दूसरी तरफ नाबालिग से दुष्कर्म के एक अन्य मामले में एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन ने एसओ ज्ञानपुर को सस्पेंड करते हुए विभागीय जांच बैठा दी है।
इसके बाद उच्चाधिकारियों की टीम ने फील्ड यूनिट के साथ मौका मुआयना किया। शव की शिनाख्त के साथ-साथ अन्य कार्य़वाही शुरू कर दी गई। एएसपी डा. तेजवीर सिंह नाले से लड़की का शव बरामद होने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक समेतअन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का मुआयना किया गया।
फील्ड व फारेंसिक यूनिट ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। शव की शिनाख्त के साथ ही शव को चीरघर भेजकर घटना की जांच व खुलासे के लिए पुलस टीमों का गठन कर दिया गया है।
दूसरी तरफ एक अन्य प्रकरण में एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन ने एसओ ज्ञानपुर को सस्पेंड कर दिया है। भदोही पुलिस ने बताया कि 26 मई को नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना होने के बावजूद उच्चाधिकारियों को सूचना नहीं देने और ड्यूटी के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर एसओ विनोद तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
2 Comments