The live ink desk. UP के लखीमपुर जनपद में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में कार सवार महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उछौलिया थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-30 पर जलालपुर पेट्रोल पंप के सामने उस समय हुआ, जब एक कार बेकाबू होकर सामने से चल रहे ट्रक में जाकर घुस गई। हादसे में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। कार सवार सभी लोग लखनऊ से रुद्रपुर जा रहे थे।
सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस के साथ उच्चाधिकारी पहुंच गए। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक लखनऊ के इंदिरानगर से एक परिवार कार (यूपी32-केई-8187) द्वारा रुद्रपुर जा रहा था। दुर्घटना की सूचना होते ही मौके पर स्थानीय लोगों कीभीड़ जमा हो गई।
सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और जैसे-तैसे कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया और एंबुलेंस से सभी को सीएचसी पसगवां भेजा गया। जहां, विमला उपाध्याय (60), दीपक उपाध्याय (40) और राजीव उपाध्याय (35) को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दिनेशचंद्र उपाध्याय समेत दो लोगों को जिला अस्पताल शाहजहांपुर रेफर कर दिया गया है।