The live ink desk. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश छोड़ दिया है। उनके साथ बहन शेख रेहाना के भी जाने की खबर है। उन्होंने प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा भी दे दिया है। पीएम शेख हसीना के पीएम हाउस (बंग भवन) छोड़ने केबाद से प्रदर्शनकारियों की भीड़ आवास में घुस गई और जमकर उपद्रव किया।
ढाका में स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस को किनारे करते हुए अब सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। दंगाग्रस्त क्षेत्रों में सेना की मूवमेंट देखी जा रही है। सेना के द्वारा प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। ढाका की विभिन्न सड़कों व पीएम हाउस में घुसे प्रदर्शनकारियों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।
बांग्लादेश में इसे तख्ता पलट के रूप में देखा जा रहा है। पीएम शेख हसीना के पीएम हाउस छोड़ने के बाद से सेना मुख्यालय में अधिकारियों ने हाई लेवल मीटिंग की। इसके पश्चात सेना चीफ ने जनरल वकार-उच-जमान ने एक बैठक की।
सेना चीफ ने जातीय पार्टी के वरिष्ठ सह अध्यक्ष अनीसुल इस्लाम महमूद, पार्टी के महासचिव मुजीबुल हक चुन्नू के साथ ढाका विश्वविद्यालय के कानून विभाग के प्रो. आसिफ नजरूल को बैठक के लिए आमंत्रित किया है, ताकि आगे की रणनीति पर चर्चा की जा सके।
देश की जनता को संबोधित एक बयान में आर्मी चीफ वकार-उच-जमान ने देश में अंतरिम सरकार के गठन की बात कही। उन्होंने देश की जनता से अपील की है कि वह शांति व्यवस्था बहाल करेंगे। सेना पर भरोसा बनाए रखें। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदर्शनकारियों की मांग पर भी विचार किया जाएगा।
बीते कई दिनों से आरक्षण की हिंसा में झुलस रहे बांग्लादेश में सोमवार को देश के अलग-अलग हिस्सों में काफी उग्र प्रदर्शन हुए। ढाका में जोरदार प्रदर्शन काफी उग्र हो गया है। आरक्षण के विरोध में जारी हिंसा के चलते हर तरफ अराजकता का माहौल है। प्रमुख स्थलों पर स्थापित नेताओं की प्रतिमाओं में भी तोड़फोड़ की गई। चारों तरफ प्रदर्शन, आगजनी, हिंसा और कर्फ्यू के चलते सेना ने ही प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़ने की सलाह दी है।
One Comment