रानी देवयानी पब्लिक स्कूलः वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
प्रयागराज. यमुनापार के प्रतिष्ठित रानी देवयानी पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव शुक्रवार को धूमधामके साथ मनाया गया। सरस्वती वंदना, स्वागत गीत के पश्चात बच्चों ने विविध प्रकार के संस्कृतिक कार्य़क्रम प्रस्तुत किए। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा मंच पर प्रस्तुत किए गए कार्य़क्रमों की खूब सराहना की गई।
राजा कमलाकर इंटर कॉलेज शंकरगढ़ की इकाई रानी देवयानी पब्लिक स्कूल में स्थानीय लोगों के साथ-साथ भारी संख्या में अभिभावक भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवराज शिवेंद्र प्रताप सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सूर्यनिधान पांडेय ने की। विद्यालय की प्रगति आख्या शीतल सिंह ने पढ़ी। प्रधानाचार्य अजय प्रताप सिंह ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर आरकेआईसी के प्रधानाचार्य अनय प्रताप सिंह, देवराज सिंह, विनीता श्रीवास्तव, अमरेंद्र प्रताप सिंह, लाल विजय सिंह, अनिल मिश्र, मुनेश यादव, सुकृति, रामबोध खरवार, राम सिंह, हरिकृष्ण, डॉक्टर बृजेश, वकील प्रसाद शुक्ल, सुनील कुमार सिंह, सुरेंद्र, शैल त्रिपाठी, लाडली देवी इत्यादि लोग मौजूद रहे।
39वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व केंद्रीय मंत्री धर्मवीर भारती |
भूमि हथियाने के लिए खड़े हो गए फर्जी क्रेता-विक्रेताः सात के खिलाफ एफआईआर |
हिनौती पांडेय के 20 जरूरतमंदों को मिला कंबल
प्रयागराज. विकास खंड शंकरगढ़ की ग्राम पंचायत लखनपुर के हिनौती पांडेय में शुक्रवार को कंबल वितरित किया गया। हल्का लेखपाल दुर्गाप्रसाद व प्रधान रामजतन ने ठंड से ठिठुर रहे जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया।
हिनौती के प्राथमिक विद्यालय में कंबल वितरण के दौरान ग्राम प्रधान रामजतन ने ग्रामीणों को बताया कि शासन के दिशा निर्देशानुसार कड़ाके की ठंड व सर्द हवाओं के मद्देनजर तहसील प्रशासन के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब व असहाय लोगों को कंबल का वितरण किया जा रहा है।
लेखपाल दुर्गा प्रसाद ने कहा कि समय-समय पर शासन के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्र के असहायों को सरकार के द्वारा सुविधा दी जा रही है। इस दौरान बीस लोगों को कंबल बांटा गया।