गिरफ्त में आए दोनों बदमाशोंपर दर्ज हैं डेढ़ दर्जन मुकदमे, लूट का माल समेत तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद
जौनपुर (गौरव मिश्र). बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। एक बदमाश को गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह मुठभेड़ मीरगंज और बरसठी की संयुक्त पुलिस टीम के साथ मीरगंज थाना क्षेत्रमें हुई। एक बदमाश मीरगंज थाने का टाप टेन अपराधी है। दोनों के खिलाफ कुल डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं।
एसपी रूरल शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मुठभेड़ टकटैया गांवकेपास चेकिंग के दौरान हुई। एक बाइक पर तीन लोग जाते दिखे। पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो बाइक सवार लोगों ने फायर कर भागने की कोशिश की। पुलिस की जवाबी कार्य़वाही में टॉप टेन अपराधी करन चौहान पुत्र राम उजागिर चौहान (मोलनागंज, मीरगंज) गोली लगने से घायल हो गया, उसे अस्पताल ले जाया गया है। जबकि रोहित यादव (कटाहिल मछलीशहर) को दौड़ाकर दबोचा गया। दोनों के कब्जे से सफेद धातु के गहने, तमंचा, कारतूस, एक बाइक बरामद हुई है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शैलेंद्र सिंह ने बताया कि विगत 10 जून को सुजानगंज के सराफा व्यवसायी को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। मीरगंज के टकटैया के पास हुई मुठभेड़ में एक बदमाश फरार हो गया है। उसकी शिनाख्त योगेश यादव पुत्र भोलानाथ यादव (निवासी बभनियांव, मीरगंज) के रूप में हुई है, जल्द वह भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी ने कहा कि घायल बदमाश को जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया और दूसरे के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि करन चौहान थाना मीरगंज का टाप टेन का अपराधी है और धरे गए दूसरे बदमाश रोहित यादव के ऊपर भी आधा दर्जन अपराधिक मुकदमे हैं, जबकि फरार बदमाश के खिलाफ भी पांच मुकदमे मीरगंज थाने में दर्ज हैं।