प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने डेंगू एवं संचारी रोगों की रोकथाम के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की। संगम सभागार में हुई समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग, मलेरिया अधिकारी और डीपीआरओ को निर्देशित किया है कि व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर एंटी लार्वा का छिड़काव, चूना छिड़काव, साफ-सफाई और जल निकासी का इंतजाम करवाएं।
जिलाधिकारी ने स्कूल-कालेज, मलिन बस्ती, अस्पताल, कार्यालय एवं अन्य क्षेत्रों में फागिंग एवं एंटी लार्वा का छिड़काव निरंतर कराने, नालियों की नियमित सफाई, नालियों के किनारे झाड़-झाड़ियों की सफाई के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा, ग्रामीण क्षेत्रों में पानी न एकत्रित होने पाए, इसके लिए ग्राम स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाएं। कृषि विभाग के अधिकारियों को भगवतपुर, बहरिया, मेजा, कोरांव में जनजागरूकता कम होने पर व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए। जिला कार्यक्रम अधिकारी को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से जन-जागरूकता अभियान चलाने को कहा।
पशुपालन विभाग को सुअर बाड़ा, डेयरी, गोशाला सहित अन्य स्थानों पर साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए आशाओं को घर-घर जाने, बुखार पीडितों का रेफरल कराने के निर्देश दिए है। खुले स्थानों पर रखे जलपात्रों को खाली कराने का निर्देश दिया। बैठक में सीडीओ गौरव कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी एके सिंह आदि मौजूद रहे।