अवधताज़ा खबरराज्य

31 अक्टूबर तक पूरा करवाएं कुंभ का कार्य, थर्ड पार्टी से करवाएं जांचः प्रमुख सचिव

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). प्रमुख सचिव (नगर विकास) अमृत अभिजात ने शुक्रवार को महाकुंभ के कार्यों की समीक्षा की। मंडलायुक्त दफ्तर के गांधी सभागार में आयोजित बैठक में प्रमुख सचिव ने सभी विभागों के अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में कार्यों को पूरा कराने का निर्देश दिया।

कहा, सभी विभागों का कार्य 31 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से पूर्ण हो जाना चाहिए। गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। गुणवत्ता की जांच थर्ड पार्टी से नियमित रूप से कराने और रिपोर्ट के अनुसार कार्य कराने का निर्देश दिया। मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने अभी तक कराए गए कार्यों के लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति और समस्याओं से अवगत कराया।

सेतु निगम के कार्यों की समीक्षा के दौरान प्रमुख सचिव ने नये एवं पुराने ब्रिजेज़ पर लगे हुए ज्वाइंट्स के कारण आवागमन में लग रहे झटकों को कम करने के लिए निराकरण के निर्देश दिए। पीडीए की धीमीप्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए मैनपावर बढ़ाने और अपेक्षित संख्या में जेई एवं एई को अतिशीघ्र तैनात करने का आश्वासन दिया।

प्रमुख सचिव ने मंडलायुक्त से कहा कि जब तक जेई एवं एई नहीं भेजे जाते हैं, तब तक अन्य विभागों से जेई एवं एई को सम्बद्ध कर लिया जाए, ताकि किसी भी सूरत में कार्य की प्रगति धीमी न होने पाए। इसी क्रम में उन्होंने नगर निगम द्वारा बनाई जा रही सड़कों पर सीआरआरआई गाइडलाइंस के अनुसार सड़क बनाने में प्लास्टिक का यूज़ करने का भी सुझाव दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि आज-कल सड़क बनाने में वृहद स्तर पर प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जा रहा है अतः यहां भी नगर निगम को इस दिशा में कार्य करना चाहिए।

सड़कों में आवागमन को स्मूथ बनाने के दृष्टिगत उन्होंने टेबल टॉप वाले स्पीड ब्रेकर्स लगाने, सौंदर्यीकरण के दृष्टिकोण से डिवाइडर्स पर मौसम के अनुकूल पेड़ लगाने, हर सड़क पर पानी निकासी के लिए ड्रेनेज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

जल निगम द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान प्रमुख सचिव ने कहा कि जहां पर सीवर लाइन बिछी हुई है, वहां पर प्रत्येक घरों का कनेक्शन सीवर लाइन से जोड़ा जाए, साथ ही कुंभ मेले के दौरान पाइप लीकेज की समस्या के निराकरण के लिए जल निगम के संबंधित अधिकारियों को पाइप लीकेज के चिन्हांकन के लिए टेक्नोलॉजी का यूज करने का निर्देश दिया।

स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के साथ मॉकड्रिल करनेऔर एक एसओपी बनाने का निर्देश दिया। मंदिरों के जीर्णोद्धार और सभी मंदिरों पर फसाड लाइटिंग पर विशेष ध्यान देने को कहा। सावन के दृष्टिगत मनकामेश्वर मंदिर में चल रहे कार्यों की वजह से श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसका ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, आईजी प्रेम कुमार गौतम, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, पीडीए उपाध्यक्ष अरविंद चौहान, एसएसपी कुंभ मेला मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button