पूर्वांचलराज्य

ऊंज पुलिस की गिरफ्त में आए चेन स्नेचर, नगदी और फोन बरामद

भदोही (संजय सिंह). ऊंज पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से नगदी और मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पूछताछ में पता चला कि छीना गया मंगलसूत्र लुटेरों ने बेच दिया था।

उप निरीक्षक रणजीत राम ने बताया कि 31 जुलाई को राष्ट्रीय राजमार्ग वहीदा ओवरब्रिज के ऊपर बाइक सवार लुटेरों ने झपट्टा मारकर महिला के गले से मंगलसूत्र छीन लिया था। मामले में धारा-309(2) B.N.S. का केस दर्ज किया गया था। मामले में सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की गई।

इधर, शनिवार 31 अगस्त को एसआई रणजीत राम अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान सटीख मुखबिरी पर दो लुटेरों को गोधना नहर पुलिया के पास से दबोच लिया गया। लुटेरों के कब्जे से लूटे गए मंगलसूत्र की बिक्री का शेष 3,800- रुपये व एक एंड्राइड फोन बरामद किया गया।

गिरफ्त में आए लुटेरे विकास बिंद पुत्र ओमप्रकाश बिंद (जोगियापुर, मिर्जामुराद, वाराणसी) और महेश यादव पुत्र रमाशंकर यादव (सुरहन, थाना चौरी) का सुसंगत धाराओं में चालान भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई आदित्यनारायण मिश्र, आरक्षी कुंवर मयंक व आदित्य यादव आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button