लायंस क्लब ज्ञानपुर एवं नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का डीएम ने किया उद्घाटन
भदोही (संजय सिंह). जिलाधिकारी विशाल सिंह ने शनिवार को महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का आयोजन लायंस क्लब और नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
जिलाधिकारी विशाल सिंह, सीएमओ डा. संतोष कुमार चक और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेंद्र कुमार की मौजूदगी में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को ब्लड डोनेट पिन लगाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। रक्तदान शिविर में 47 रजिस्ट्रेशन हुआ जबकि 25 रक्तदानियों ने रक्तदान कर सामाजिक जिम्मेदारी निभाई।
जिलाधिकारी विशाल सिंह ने कहा कि रक्तदान पुनीत कर्तव्य है। इंसानियत व मानवीय सामाजिक सरोकारों में लोगों को बढ़-चढ़कर रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान महादान है, रक्तदान कर दूसरे का जीवन बचाया जा सकता है।
इस दौरान जिलाधिकारी ने महाराजा चेतसिंह अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, सामान्य वार्ड, बच्चों का एनआरसी वार्ड में जाकर भर्ती मरीजों से कुशलक्षेम पूछा और उपलब्ध सुविधाओं, दवाओं के बारे में जानकारी ली।
लायन अध्यक्ष लायन प्रमोद गुप्ता एवम सचिव लायन अभय श्रीवास्तव, सर्विस चेयरमैन लायन हरेंद्र प्रताप सिंह, क्लब एडमिन अरविंद भट्टाचार्य और जिला नेहरू युवा अधिकारी आरजी सिंह ने अतिथियों को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर ब्लड बैंक इंचार्ज डा. अनुपम अग्रवाल, महेंद्र पाल, अनिल कुमार, संजय, आनंद गुप्ता, कमल कुमार, आनंद तिवारी, विमलेश पांडेय, विजय सिंह, अवनीश सिंह, डीआईओ डा. पंकज कुमार मौजूद रहे।