भदोही (संजय सिंह). 31 अगस्त, 2024 को सेवानिवृत्त हुए दो उप निरीक्षकों को आज विदाई दी गई। एक सादे समारोह में साथी पुलिस कर्मियों, एएसपी ने माला पहनाकर उपहार भेंट किया। उनके कार्यकाल को याद किया और नये जीवन में प्रवेश केलिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी गईं।
पुलिस लाइन में हुए विदाई समारोह में एएसपी डा.तेजवीर सिंह ने एसआई बद्री यादव और सुरेंद्र को माला पहनाई। उपहार भेंट किया। इस दौरान साथी पुलिस कर्मियों ने भी उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए सुखद जीवन की कामना की।
एएसपी डा. तेजवीर सिंह ने कहा, विदाई कीबेला बड़ी भावुक होती है। पुलिस की नौकरी के बंधे-बंधाए रूटीन से निकलकर फिर से नये जीवन में प्रवेश करना एक नया जीवन जीने जैसा ही होता है। आप दोनों का जीवन सुखमय हो।