भदोही (संजय सिंह). नाबालिग के साथ गैंगरेप करने, धमकी देने और वीडियो वायरल करने वाले तीन आरोपियों को गोपीगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हैरत की बात यह है कि तीनों आरोपी अभी नाबालिग हैं। यह घटना उस समय घटित हुई थी, जब नाबालिग एक दुकान पर सामान लेने गई थी। उसी दरम्यान आरोपियों ने नाबालिग के साथ मनमानी की थी।
गोपीगंज पुलिस ने बताया कि 20 जून, 2024 को 16 वर्षीय किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया था। पीड़िता क्षेत्र के ही लालानगर में स्थित एक दुकान पर सामान लेने गई थी। इसी दौरान दुकान पर मौजूद तीन अपचारियों ने किशोरी के साथ बलात्कार किया और वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया गया, साथ ही शिकायत पर धमकाया भी गया।
इस मामले में किशोरी की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए धारा-376D, 504, 506 व 3/4 पॉक्सो एक्ट व 66E आईटी एक्ट का केस दर्ज किया गया। आरोपियों में एक दुकानदार का बेटा और दो उसके दोस्त शामिलहैं। गैंगरेप की यह घटना बगल स्थित कमरे में अंजाम दी गई थी।
एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन ने इस मामले में त्वरित कार्यवाही का निर्देश दिया था। इंस्पेक्टर क्राइम की अगुवाई में गठित टीम ने शुक्रवार को गोपीगंज कस्बे से गैंगरेप करने वाले तीनों कामांध दरिंदों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों का चालान भेज दिया गया है। गोपीगंज पुलिस ने बताया कि मामले में प्रभावी पैरवी कर शीघ्र ही आरोपियों को दंडित कराया जाएगा।
One Comment