जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के स्वच्छता अभियान का शुभारंभ, निकली प्रभातफेरी
दो से नौ अक्टूबर तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित होगा स्वच्छता जागरूकता अभियान
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा स्वच्छता जागरूकता साप्ताहिक अभियान का शुभारंभ किया गया। वीएन जीआईसी कॉलेज व बीआरसी स्थित बेसिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा जीआईसी गेट से शीतलपाल तिराहा तक प्रभातफेरी निकाली गई। इसके पूर्व जनपद न्यायाधीश साकेत बिहारी ‘दीपक’ ने हरी झंडी दिखाकर प्रभातफेरी को रवाना किया गया। मौके पर सीजेएम सबीहा खातून, प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आरिफ अहमद, डीआईओएस, डीआईओ, जीआईसी प्रिंसिपल, खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञानपुर व अन्य उपास्थित रहे।
जिला विविध सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव आरिफ अहमद ने बताया कि मुख्य न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय/मुख्य संरक्षक राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता अभियान के रूप में साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित किए जाने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों दो से नौ अक्टूबर तक स्वच्छता जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया है।
स्वच्छता जागरूकता अभियान आयोजन के लिए जिला स्तर पर निर्वाचक मंडल का गठन किया गया है, जिसमें अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पुलिस अधीक्षक, डीआईओएस, बीएसए, डीआईओ को शामिल किया गया है।
स्कूलों में हुई चित्रकला व निबंध प्रतियोगिताः अभियान के प्रथम दिन ‘जीवन में स्वच्छता का महत्व’ विषय पर बेसिक के छात्र-छात्राओं द्वारा और ‘स्वच्छता एवं भारत’ शीर्षक पर माध्यमिक छात्र-छात्राओं द्वारा जीआईसी कालेज सभागार में निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। दोनों संवर्गों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे को सम्मानित किया जाएगा। इसी क्रम में तहसील स्तर पर प्रभातभेरी व स्वच्छता जागरूकता अभियान, संगोष्ठी, शिविर का आयोजन तीन अक्टूबर को तहसील ज्ञानपुर में, चार अक्टूबर को तहसील भदोही व पांच को औराई तहसील में आयोजित किया जाएगा।
ब्लाक स्तर पर नौ अक्टूबर तक चलेगा अभियानः ब्लाक स्तर पर प्रभातभेरी व स्वच्छता जागरूकता अभियान का आयोजन छह अक्टूबर को विकास खंड ज्ञानपुर व भदोही, सात अक्टूबर को औराई व डीघ और आठ अक्टूबर को ब्लाक अभोली व सुरियावां में आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर डीआईओएस विकायल भारती, डीआईओ डा. पंकज कुमार, बीईओ आशीष मिश्र, पूजा मिश्रा, सतगुरु प्यारी श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार, विमल कुमार, शिवम श्रीवास्तव, सारिका, तृप्ति श्रीवास्तव, रंजना कुमारी मौजूद रहीं।