भदोही (संजय सिंह). हत्या के प्रकरण में लगातार फरारी काट रहे आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कुर्की की कार्यवाही शुरू कर दी है। शुक्रवार को आरोपी के घर पहुंचकर पुलिस टीम ने मुनादी करवाई और गवाहों के समक्ष धारा 82 की नोटिस आवास पर चस्पा करवाई। चेतावनी दी कि यदि वह समय रहते न्यायालय में हाजिर नहीं होता तो धारा 83 की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
यह प्रकरण औराई थाने का है। हत्यारोपी सुमित यादव पुत्र राकेश यादव (निवासी झरिहगपुर, कोइरौना) धारा-302, 307, 506,120बी में वांछित चल रहा है। गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरारी काट रहा है। पुलिस ने हत्यारोपी सुमित यादव को न्यायालय के समक्ष पेश होकर अपना पक्ष रखने के लिए आदेशित किया गया है। निर्धारित अवधि में यदि वह हाजिर नहीं होता तो नियमानुसार उसकी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी।
न्यायालय के आदेश के क्रम में औराई पुलिस टीम द्वारा निवास स्थान पर उद्घोषणा कर मुनादी (डुगडुगी) कराई गई और 82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पा की गई।
One Comment