राज्य

Bhadohi fire: वाराणसी में हुई एक और मौत, कुल छह लोगों ने गंवाई जान

69 झुलसे लोगों का चल रहा है, 24 भदोही, चार प्रयागराज और 41 वाराणसी में एडमिट

भदोही/वाराणसी (कृष्ण कुमार द्विवेदी). औराई में शारदीय नवरात्रि को कलंकित करने वाली रात शायद ही कोई भूल पाए। रविवार की रात औराई के पूजा पंडाल में हुई आगजनी की घटना में मरने वालों की संख्या छह हो गई है। सोमवार की शाम तक पांच लोगों के मरने की पुष्टि प्रशासन की तरफ से की गई थी। मंगलवार को सुबह सूचना विभाग के बुलेटिन में छठवीं मौत की पुष्टि की गई है। छठीं मौत बीएचयू में इलाजरत शिवपूजन (70) की हुई।

इस दर्दनाक हादसे में शिवपूजन समेत अंकुश सोनी (10) पुत्र दीपक निवासी जेठूपुर, जया देवी (45) पत्नी रामपति निवासी पुरुषोत्तमपुर, नवीन (10) पुत्र उमेश कुमार निवासी बाड़ी, आरती देवी (48) पत्नी जीतेंद्र निवासी सेउर, हर्षवर्धन (8) निवासी बारी की काल-कवलित हो चुके हैं, जबकि 69 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। सभी घायलों का इलाज तीन जनपदों में किया जा रहा है। इसमें 24 लोग भदोही जनपद में, चार लोगों का इलाज एसआरएन प्रयागराज और 41 लोगों का उपचार बनारस के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

यह भी पढ़ेंः Puja Pandal पर लाखों खर्च किया लेकिन सुरक्षा पर एक चवन्नी नहीं!

मृतकों में शिवपूजन (70) को छोड़कर शेष अन्य का अंतिम संस्कर कर दिया गया है। इस हादसे के बाद से पूरा प्रशासनिक अमला युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों में लगा हुआ है। सोमवार को मंत्री अनिल राजभर, औराई विधायक दीनानाथ भास्कर, डीजीपी, मंडलायुक्त, डीआईजी, डीएम और एसपी ने विभिन्न अस्पतालों में भर्ती घायलों से मुलाकात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक संवेदना व्यक्त कर घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

एफआईआर दर्ज, चार सदस्यीय कमेटी गठितः पूजा पंडाल में हुए  भीषण अग्निकांड के मामले में औराई पुलिस ने दुर्गा पूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार उर्फ बच्चा यादव (निवासी भदोही) व समिति के सदस्यों के खिलाफ धारा 304ए, 337, 338, 326, 135 विद्युत अधिनियम व 188 सीआरपीसी के तहत केस दर्ज किया गया है। दूसरी तरफ घटना कीजांच के लिए एडीजी रामकुमार ने एसआईटी बनाई गई है। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि इस टीम में एडीएम (फाइनेंस), अपर पुलिस अधीक्षक, एक्सईएन हाईडिल और फायर सेफ्टी आफीसर को शामिल किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button