The live ink desk. छात्रों से भरी मालवाहक पिकअप शनिवार को बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दर्जनभर घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। उन्हे वाराणसी के लिए रेफर किया गया है। इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें तेज रफ्तार में मालवाहक पिकअप जाते हुए दिख रही है। तेज रफ्तार के कारण ओवरलोड पिकअप असंतुलित होकर पलट गया।
उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के एनएच-31 पर यह हादसा फेफना थाना क्षेत्र के कपूरी गांव के पास हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंच गई और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना पर डीएम प्रवीण कुमार, एसपी विक्रम वीर, बांसडीह विधायक केतकी सिंह और फेफना विधायक संग्राम सिंह यादव भी मौके पर पहुंच गए।
प्राथमिक जानकारी के मुताबिक नागाजी स्कूल के बच्चे एक मालवाहक पिकअप से लिफ्ट लेकर स्कूल की तरफ जा रहे थे। कपूरी गांव केपास हुए इस हादसे में कक्षा नौ के छात्र यशप्रताप सिंह (16) पुत्र राकेश सिंह (निवासी लक्ष्मणपुर, पिपरा) की मौत हुई है। जबकि अजीत सिंह, चित्रांश सिंह, भानु, आदित्य सिंह, शिवम, सुशांत आदि घायल हुए हैं।