पूर्वांचल

Surprise inspection: बीएसए और बीईओ के निरीक्षण में 21 जिम्मेदार मिले गैरहाजिर

ज्ञानपुर, औराई, डीघ और सुरियावां विकास खंड में चलाया गया चेकिंग अभियान

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). बेसिक शिक्षा अधिकारी ( BSA) भूपेंद्र नारायण सिंह, बीईओ (BEO) डीघ आशीष मिश्र और बीईओ सुरियावां ने सप्ताह के पहले ही दिन परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण (Surprise inspection) किया। इस दौरान 21 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक बिना बताए स्कूलों से गायब मिले, बीएसए ने सभी का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।

बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने विकास खंड ज्ञानपुर के परिषदीय विद्यालय केशवपुर सरपतहा, औराई के यूपीएस लोकमनपुर, प्राथमिक विद्यालय भरतपुर का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान शिक्षक धीरेंद्र कुमार मौर्य, अनुदेशक सुमन सिंह, सहायक अध्यापक धीरेंद्र कुमार, ओमकेश पाल, संजय कुमार दुबे, शिवराम, हेडमास्टर लालचंद्र, शिक्षामित्र करुणा देवी पटेल, शिक्षक कमलेश प्रसाद वर्मा, कोनिका तिवारी और अंकुर त्रिपाठी गैर हाजिर मिले।

तूफान में टूट गया डेंगुरपुर गंगा घाट पर बना पीपे का पुल, आवागमन ठप
 Test Drive: सीसीटीवी कैमरा चेक करने के साथ बैंकों में लगा अलार्म भी बजवाया
 Hotel के कमरे में फंदे से लटकता मिला प्रयागराज के डिप्टी सीएमओ का शव
अतीक के दफ्तर में मिले खून के निशान, चाकू और खून से सने कपड़े भी बरामद

इसी क्रम में बीईओ डीघ आशीष मिश्र ने रामपुर घाट और गुलौरी के स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान शिक्षक कुलदीप कुमार गौतम, अनुदेशक मनीष कुमार मिश्र, त्रिभुवन नारायण, ओमकारनाथ बिना बताए स्कूल से गायब रहे। इसी क्रम में बीईओ सुरियावां सुमन केसरवानी की जांच में अनुदेशक विनय कुमार वर्मा, सुष्मिता यादव, शिक्षामित्र राजेस कुमार दुबे, सीमा उपाध्याय और शिक्षक इंद्रेश कुमार और राहुल पाठक गैरहाजिर पाए गए। सुमन केसरवानी ने अपने क्षेत्र के पूरेबदल और कन्या बहुता चकदाही का मुआयना किया था।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button